बंगाल पर गरमा रही है सियासत, बीजेपी नेता ने कहा -एक मारोगे तो 4 मारेंगे

Shivani Rathore
Published:

पश्चिम बंगाल में अगले साल होने वाले चुनाव के लिए सियासत अभी से गरमाने लगी है। विधानसभा चुनाव के पूर्व बंगाल में चुनावी जंग अब एक हर रोज एक नया रंग लेती नजर आ रही है। बीते दिन बंगाल में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले में हुए हमले के बाद, पार्टी ने बहुत ही आक्रामक रूप ले लिया है। अब बीजेपी लगातार टीएमसी के ऊपर हल्ला बोल रही है।

बीजेपी के बंगाल महासचिव सायंतन बसु ने आक्रामक अंदाज़ में शोले फिल्म के डायलॉग का सहारा लेते हुए टीएमसी को घेरा और कहा कि अगर एक मारोगे, तो हम चार मारेंगे। उन्होंने आगे कहा कि बीती रात दिल्ली में टीएमसी के अभिषेक बनर्जी के आवास में जो जो कालिख पोती गई, वो सिर्फ एक शुरुआत है।

बीजेपी अध्यक्ष ने जारी किया पोस्टर
बीजेपी के बंगाल अध्यक्ष ने अभी बेहद आक्रामक ढंग से टीएमसी पर हमला बोलै है। भाजपा के प्रमुख दिलीप घोष का एक पोस्टर सामने आया है जिस में वो बदला लेने की बात कर रहे है। बंगाल बीजेपी चीफ दिलीप घोष के पोस्टर में लिखा है कि बदला होबे, बदलाव होबे। जिसका मतलब है कि हम बदलाव भी करेंगे और बदला भी लेंगे।