30-31 जनवरी को खुले रहेंगे बैंक, बैंकों की हड़ताल पर बड़ा अपडेट

ashish_ghamasan
Published:

नई दिल्ली। करोड़ों बैंक ग्राहकों के लिए महत्वपूर्ण खबर है। 30-31 जनवरी को बैंक यूनियंस ने हड़ताल का ऐलान किया था जिसके कारण लगातार 4 दिनों तक बैंक बंद रहने वाले थे, क्युकी 28 जनवरी को महीने का चौथा शनिवार और 29 जनवरी को रविवार होने की वजह से बैंक बंद हैं।

लेकिन, अब बैंकों हड़ताल पर बड़ा अपडेट सामने आया है। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) ने मुंबई में हुई सुलह बैठक में बनी सहमति के बाद 30 और 31 जनवरी को होने वाली बैंक हड़ताल को टाल दिया गया है। मुंबई में हुई सुलब बैठक में चर्चा हुई है कि इस हड़ताल को स्थगित किया जाता है।

Also Read – ईरान में भूकंप के तेज झटके, अब तक 7 लोगों की मौत, 440 घायल, बचाव कार्य जारी

जानकारी के लिए आपको बता दें कि बैंक कर्मचारियों ने अपनी कुछ मांगों को लेकर हड़ताल का ऐलान किया था। आइए जानते हैं क्या थी बैंक कर्मचारियों की मांगे- हफ्ते में 5 डे वर्किंग लागू की जाए, पिछले सेवानिवृत्त बैंककर्मियों की पेंशन अपडेशन की जाए, अवशिष्ट मुद्दों का निराकरण किया जाए, बेहतर ग्राहक सेवा के लिए सभी संवर्गों में समुचित भर्ती की जाए, नई पेंशन योजना रद्द कर पुरानी पेंशन योजना बहाल की जाए और वेतन पुनरीक्षण की मांग पत्र पर जल्द बातचीत शुरु हो। बैंक कर्मचारियों के मुताबिक लंबे समय से ये मांगें मंत्रालय के सामने रखी जा रही हैं और इन पर कोई फैसला नहीं हुआ है।