लोकप्रिय मुख्यमंत्रियों की सूची में सबसे ऊपर अरविन्द केजरीवाल, MP और CG भी पीछे नहीं

Rishabh
Published on:

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार की योजनाए और सरकार के काम देखकर आप अंदाजा लगा ही सकते है कैसे वहां के लोगो अरविन्द केजरीवाल को अपना लोकप्रिय नेता मानते है। दिल्ली सरकार ने सदैव ही जनता की हर परेशानी भले ही वो छोटी हो या बड़ी उसे जल्द से जल्द सुलझने का प्रयास किया है और दिल्ली के सबसे अरविन्द केजरीवाल की सरकार के कामो से वहां की जनता काफी संतुष्ट है। इतना ही नहीं केजरीवाल ने दिल्ली के एक बेहतर cm होने का उदाहरण कई बार पेश भी किया है। आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोकप्रिय मुख्यमंत्रियों की सूची में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। जो साफ दर्शाता है कि वहां की जनता उनके काम से कितनी खुश है।

हालहीं में हुए एबीपी-सी वोटर के सर्वे में दिल्ली की जनता सरकार के काम से कितनी संतुष्ट है और इसी आधार पर अरविंद केजरीवाल को दूसरा स्थान दिया गया है। साथ ही एबीपी-सी वोटर के सर्वे में छत्तीससगढ़ सरकार के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छठे स्थान पर हैं। इस मामले मध्यप्रदेश सरकार भी पीछे नहीं है मप्र के मुख्यमंत्री जो की शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें भी इस सर्वे में आठवां स्थान प्राप्त हुआ है।

मोदी सरकार के कामो से 58.36 प्रतिशत जनता संतुष्ट है
सूत्रों के अनुसार मोदी सरकार के 2.0 के एक साल पुरे हो गया है और इसके होने पर एक सर्वे में करीब 2 तिहाई भारतीय प्रधानमंत्री के कामकाज से संतुष्ट नजर आये है।इतना ही नहीं आईएएनएस-सी वोटर ‘स्टेट ऑफ द नैशन 2020’ सर्वे के मुताबिक 65.69 प्रतिशत भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संतुष्ट हैं। बता दे कि ऐसे वक्त में जब कोरोना महामारी की वजह से तमाम वर्ल्ड लीडर्स की अप्रूवल रेटिंग गिरी है लेकिन हमरे देश के पीएम मोदी की लोकप्रियता पर कोई आंच नहीं आई है। साथ ही देश के सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में मोदी सरकर के कामकाज से 58.36 प्रतिशत भारतीय ‘बहुत ही संतुष्ट’ हैं।

देश के प्रधानमंत्री के ओवरऑल अप्रूवल रेटिंग 82.97 प्रतिशत
बता दे कि केवल एक या दो राज्य नहीं है जहा मोदी सरकार की लोकप्रियता है सर्वे के मुताबिक ओडिशा के बाद हिमाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता बहुत ज्यादा है। अकेले हिमाचल में पीएम मोदी की अप्रूवल रेटिंग 93.5 प्रतिशत। दूसरे नंबर पर छत्तीसगढञ है जहा लोकप्रियता का पैमाना 92.73 प्रतिशत और आंध्र प्रदेश में 83.6 प्रतिशत है। गौरतलब की बात तो ये ही की ओडिशा की तरह ही इनमें से 2 राज्य- छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश गैर-बीजेपी शासित हैं, फिर भी वहां मोदी सरकार की और नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता इतनी ज्यादा है। दूसरी ओर झारखंड है जहां पिछले साल बीजेपी सत्ता से बाहर हुई थी लेकिन फिर भी वहां भी पीएम मोदी की लोकप्रियता काफी ज्यादा है। वहां 64.26 प्रतिशत लोग मोदी से बहुत संतुष्ट हैं जबकि राज्य में पीएम की ओवरऑल अप्रूवल रेटिंग 82.97 प्रतिशत है।