अंकिता ने सिखाया मुस्कुराते रहने का तरीका, फैंस ने कही ये बात

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: September 24, 2020

टेलीविजन से बॉलीवुड में रुख करने वाली एक्ट्रेस अंकिता लोखंड आए दिन अपने एक्स बॉयफ्रेंड को न्याय दिलवाने की मांग में जुटी हुई है। वह आए दिन सुर्ख़ियों में छाई रहती है। अंकिता सुशांत के परिवार और उनकी बहन श्वेता के साथ एक जुट होकर खड़ी हुई है। वह आए दिन सोशल मीडिया पर सुशांत को जस्टिस दिलवाने के लिए पोस्ट करती रहती है। वह आए दिन सोशल मीडिया पर भी खुद की काफी तस्वीरें शेयर करती रहती है। वह सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती है।

https://www.instagram.com/p/CBCdlPohl_O/

अभी हाल ही में अंकिता ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की है। जिसमे उन्होंने बताया है कि किस तरह खुश रहना चाहिए। आप देख सकते है अंकिता इन तस्वीरों में कितनी खूबसूरत लग रही है। इन तस्वीरों में वह वाइट साड़ी में नजर आ रही है। तस्वीर शेयर करते हुए अंकिता ने कैप्शन में लिखा है – खुश कैसे रहा जाए, हर सुबह यह तय कीजिए कि आपका मूड अच्छा है।

https://www.instagram.com/p/CFd_C-IhqK1/

इन तस्वीरों को फैंस काफी ज्यादा रहे है। साथ ही इन पर वह प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। कोई उनकी तारीफ कर रहा है तो कोई उन्हें कुछ और कहने में लगे हुए है। आपको बता दे, अंकिता इन तस्वीरों में अलग अलग अंदाज़ में हंसते हुए नजर आ रही है। वहीं इस दौरान कुछ फैंस ने इस बात को भी नोटिस किया कि अंकिता जब सुशांत के साथ एक कार्यक्रम में पहुंची थीं तो उन्होंने ऐसी ही साड़ी कैरी की थी, जिसमें दोनों बेहद खूबसूरत लग रहे थे।

https://www.instagram.com/p/CEgP7w1BsSO/

इसी पर एक यूज़र ने कमेंट कर कहा कि मुझे यकीन है, वो भी एसएसआर मिस करती होंगी, वो उनका पहला प्यार थे। कोई अपने पहले प्यार को नहीं भूलता। वहीं दूसरे यूज़र ने कहा- आप इतनी शांत और खुश कैसे दिख सकती हैं, जबकि हम एसएसआर के फैंस सुशांत सर को इतना मिस कर रहे हैं।