प्रिया सिंह केस के तीनों आरोपी गिरफ्तार, SIT की टीम का बड़ा एक्शन

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: December 17, 2023

Priya Singh Case : प्रिया सिंह मामले में पुलिस ने बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुए तीन आरोपियों को गाड़ी सहित गिरफ्तार कर लिया है, जानकारी के लिए बता दें कि महाराष्ट्र के ठाणे में इंस्टाग्राम इनफ्लुएंसर प्रिया को गाड़ी चढ़कर बुरी तरह से घायल कर दिया गया था। इसके बाद प्रिया अस्पताल में भर्ती है और इंसाफ की गुहार लगा रही है।

इस मामले में एसआईटी गठित की गई थी, जिसके बाद पीडब्ल्यूडी के एचडी के बेटे अश्वजित गायकवाड को दो दोस्तों के साथ में रविवार दिए रात गिरफ्तार कर लिया गया है। गौरतलब है कि, प्रिया ने पुलिस के कार्रवाई पर भी सवाल उठाए थे, जिसके बाद इस पूरे मामले को लेकर SIT का गठन किया गया था और अब उचित कार्रवाई करते हुए तीनों को गिरफ्तार किया है।

प्रिया सिंह केस के तीनों आरोपी गिरफ्तार, SIT की टीम का बड़ा एक्शन

बताया जा रहा है कि इस मामले में घटना के वक्त मौजूद दोनों गाड़ियां भी बरामद की हैं। पुलिस ने लैंड रोवर की डिफेंडर और महिंद्र स्कॉर्पियो बरामद की है। एसआईटी की टीम ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 279, 338, 504, 34 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई को अंजाम दिया है। आगे की कार्रवाई कासारवडवली पुलिस स्टेशन को सौंपी गई है।