“राधे” की रिलीज डेट के बाद अब सलमान की “टाइगर 3” की शूटिंग शुरू

Author Picture
By Rishabh JogiPublished On: February 21, 2021

बॉलीवुड की शान सलमान खान के प्रशंषको को उनकी आने वाली फिल्म राधे का इंतजार तो बना ही हुआ था जिसके रिलीज की डेट अब सभी को बता दी गयी है, इसके बाद अब सलमान की अगली फिल्म जो उनकी पहले की दो मोवीस का सीक्वेल है, उसे लेकर भी बड़ी खबर सामने आ रही है। इस फिल्म के पहले के पार्ट्स को लोगो ने खूब पसंद किया था अब इसके नए पार्ट की शूटिंग शुरू होने की बड़ी खबर सामने आई है।

बता दे कि सलमान की फिल्म एक था टाइगर और टाइगर ज़िंदा है का सीक्वेल टाइगर थ्री को लेकर ये जानकरी सामने आई है कि 8 मार्च से इस फिल्म की शूटिंग शुरू होने वाली है और इस फिम्ल ने उनके प्रशंषको को और खुश भी क्र दिया है। इस ख़ास फिल्म ‘टाइगर 3’ में एक्शन सीक्वेंस के लिए सलमान कड़ी मेहनत भी करते नजर आ रहे हैइतना ही नहीं इस फिल्म के लिए पार्कर टेक्निक की ट्रेनिंग भी लेंगे।

"राधे" की रिलीज डेट के बाद अब सलमान की "टाइगर 3" की शूटिंग शुरू

स्पेशल रीम देगी ट्रेनिंग-
मिली जानकारी के अनुसार इस फिल्म टाइगर 3 में अपने कैरेक्टर के लिए सलमान स्ट्रिक्ट डाइट और वर्कआउट सेशन फॉलो कर रहे हैं। इतना ही नहीं डायरेक्टर मनिष शर्मा की इस फिल्म में रॉ एजेंट के किरदार के लिए सलमान कुछ नई टेक्निक भी सीखेंगे।जोकि एक अलग स्पेशल टीम द्वारा सिखाई जाएगी। इस फिल्म में उनके किरादार के लिए साउथ अफ्रीका से हाइली ट्रेंड स्टंट कोऑर्डिनेटर्स की एक इंटरनेशनल टीम को भी नियुक्त किया है। यह टीम गुरुवार को मुंबई भी पहुंच चुकी है।जल्द ही सलमान इससे ट्रेनिंग लेना भी शुरू कर देंगे।