कोरोना के बाद अब चीन में फैलने लगी है यह खतरनाक बीमारी, अस्पताल में लगी मरीजों की भीड़

Author Picture
By Bhawna ChoubeyPublished On: November 23, 2023

कोरोना के बाद अब चीन में एक बार फिर से एक बीमारी फैलने लगी है। यह बीमारी सबसे ज्यादा बच्चों को अपनी चपेट में ले रही है। चीन के लगभग सभी अस्पताल मरीजों से भरे हुए हैं। इस बीमारी को निमोनिया बताया जा रहा है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस बीमारी से बच्चों को स्वास्थ संबंधित समस्याएं हो रही है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चीन से इस बारे में जानकारी देने को कहा है। कोरोना के बाद आई इस खतरनाक बीमारी की वजह से सभी की चिंता बड़ी हुई है।

कोरोना महामारी का खतरनाक मंजर देखने के बाद सभी को डर है कि कहीं यह बीमारी भी कोरोना जितनी खतरनाक तो नहीं। हालांकि अब तक इस बीमारी का कोई भी लक्षण सामने नहीं आया है, जिससे की बीमारी का पता लगाया जा सके। अस्पतालों में मरीजों की भारी संख्या में भीड़ देखने को मिल रही है। लेकिन इतना स्पष्ट कहा जा सकता है कि कोरोना की तरह ही यह बीमारी भी बच्चों और बूढ़ों को जल्दी अपने चपेट में ले सकती है।

दुनिया के कई स्वास्थ्य विषेशज्ञों ने इसे लेकर चिंता जताई है। कई जगह स्कूलों को भी बंद कर दिया गया है। चीन के अधिकारियों का कहना है कि कोरोना के प्रतिबंध हटाए जाने की वजह से कई बीमारियां फैल रही है। इतना ही नहीं यह भी अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह बीमारी एक महामारी में बदल सकती है।