युवकों को पेड़ से बांधकर पीटने का VIDEO हुआ वायरल, चोरी के आरोप में पुलिस ने दर्ज किया केस, चोरों ने भी दर्ज करवाई रिपोर्ट

Author Picture
By Rishabh NamdevPublished On: August 13, 2023

इंदौर : इंदौर के राजेंद्र नगर क्षेत्र में एक मामले में दो युवकों को पेड़ से बांधकर पीटने की ख़बर सामने आयी है। दरअसल उनके ऊपर चोरी का आरोप लगाया गया है। जिसके बाद सजा के तौर पर उनके सिर के बालों को भी काट दिया गया है। सूचना के तुरंत बाद, राजेंद्र नगर पुलिस ने घटना स्थल पर पहुँचकर युवकों को हिरासत में लिया।

इस घटना की जानकारी के मुताबिक, द्वारकापुरी क्षेत्र के सिलिकॉन सिटी के पास स्थित स्टार कॉलोनी में यह घटना घटी है। शनिवार की शाम को, इस क्षेत्र में रहने वाले युवकों कुणाल और संतोष के साथ भीड़ ने मारपीट की। उन्होंने भागने की कोशिश की लेकिन रहवासियों ने उन्हें पकड़कर एक पेड़ से बांध दिया। इसके बाद, आसपास के लोगों और रहवासियों ने उनसे मारपीट की। वही इस घटना की वीडियो भी बनाई गई और उसे वायरल किया गया।

युवकों को पेड़ से बांधकर पीटने का VIDEO हुआ वायरल, चोरी के आरोप में पुलिस ने दर्ज किया केस, चोरों ने भी दर्ज करवाई रिपोर्ट

इसके बाद, पुलिस ने इस मामले में दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। रहवासियों द्वारा दी गई शिकायत पर, पुलिस ने चोरों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज किया है। वहीं, चोरों द्वारा दी गई शिकायत में भीड़ को भी आरोपी बताया गया है।

डीसीपी आदित्य मिश्रा के आधारित ख़बर के अनुसार, यह घटना सिलिकॉन सिटी के पास स्थित स्टार कॉलोनी में घटी है। इसका घटना स्थल द्वारकापुरी क्षेत्र में है, और घटना शनिवार शाम को हुई है। यहां निवास करने वाले दो युवकों कुणाल और संतोष के साथ भीड़ ने मारपीट की। जब वे भागने लगे तो रहवासियों ने उन्हें पेड़ से बांध दिया। इसके बाद, आसपास के लोगों और रहवासियों ने उन दोनों को जमकर पीटा। इसी के साथ घटना की वीडियो भी बनाई गई और फिर उसे वायरल कर दिया गया।