सीहोर में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की कार को ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर, बाल-बाल बचें जीतू पटवारी

Author Picture
By Srashti BisenPublished On: January 30, 2025

मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में एक बड़े हादसे से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी की जान बाल-बाल बच गई। सीहोर के इंदौर-भोपाल हाईवे पर उनकी कार को एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उनकी कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि, राहत की बात यह रही कि इस दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।

हादसा कैसे हुआ?

यह हादसा भोपाल-इंदौर हाइवे पर हुआ, जहां जीतू पटवारी इंदौर से भोपाल शहीद दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लेने जा रहे थे। अचानक पीछे से एक ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी, लेकिन गनीमत रही कि पटवारी सुरक्षित रहे।

घटनास्थल पर खजूरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत रोड का निर्माण कार्य चल रहा था, और इसलिए रोड एकतरफा (वन वे) था। इस वजह से ट्रक के चालक को सही तरीके से सड़क पर नियंत्रण नहीं मिल सका। कोतवाली थाना प्रभारी रविंद्र यादव के अनुसार, मामले की जांच खजूरी थाना पुलिस द्वारा की जा रही है।