Cycle चलाने पर मां ने डांटा तो 9 साल के बच्चे ने कर ली आत्महत्या

Author Picture
By Srashti BisenPublished On: June 26, 2024

वर्तमान समय में आत्महत्या की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। कई बार छोटी सी बात पर भी लोग आत्महत्या कर लेते हैं। ऐसी ही एक घटना जामनगर में घटित हुई। जामनगर में एक 9 साल के बच्चे ने आत्महत्या कर ली। इस घटना से मां-बाप के पैरों तले से जमीन खिसक गई।

जामनगर में रहने वाले एक प्रवासी परिवार के 9 साल के बच्चे ने आत्महत्या कर ली है, जिससे आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया हुआ हैं। मिली जानकारी के मुताबिक यह बात सामने आई है कि साइकिल चलाने पर मां के डांटने पर बच्चे ने आत्महत्या कर ली। बच्चे ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की जांच की जा रही है। वहीं बच्चे के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।