तमिलनाडु में जहरीली शराब से 25 की मौत, 60 से ज्यादा अस्पतालों में भर्ती, ये वजह आई सामने

Author Picture
By Srashti BisenPublished On: June 20, 2024

तमिलनाडु में जहरीली शराब ने कई लोगों की जिंदगी ख़त्म हो गई। राज्य के कल्लाकुरिची में जहरीली शराब पीने से 25 लोगों की मौत हो गई. 60 से ज्यादा लोग गंभीर हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार व्यक्ति के पास से 200 लीटर जहरीली शराब बरामद की गई है।

‘अधिकारियों के जल्दबाजी में तबादले’

करुणापुरम कल्लाकुरिची शहर की सीमा का हिस्सा है। मंगलवार की रात यहां दिहाड़ी मजदूरों के एक समूह ने शराब खरीदी। इसके बाद जहर के कारण कई लोगों की जान चली गई. कई लोग अस्पतालों में मर रहे हैं। मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है। इस घटना के बाद आनन-फानन में कलेक्टर एमएस प्रशांत समेत कई प्रशासनिक अधिकारियों का तबादला कर दिया गया।

‘मुख्यमंत्री की अपराधियों के बारे में जानकारी देने की अपील’

इस घटना पर मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने संज्ञान लिया। उन्होंने अपराध में शामिल लोगों और घटना को रोकने में विफल रहने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का वादा किया। उन्होंने कहा कि यह घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और चौंकाने वाली है। उन्होंने ऐसे अपराधों में शामिल अपराधियों के बारे में जानकारी देने की अपील की। उन्होंने इन अपराधियों की जानकारी देने पर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई का वादा किया।

‘दुनिया नकली शराब की चपेट में है’

तमिलनाडु के विल्लुपुरम और चेंगलपट्टू जिलों में नकली शराब ने कई लोगों की जिंदगी की पोल खोल दी है। इसमें 25 लोगों की मौत की बात सामने आयी थी। विल्लुपुरम के एक्कियारकुप्पम गांव में छह, मधुरनथगम में दो और एक जोड़े की मौत हो गई। इस घटना से सरकार को बड़ा झटका लगा है। आरोप लगाया जा रहा है कि राज्य में नकली शराब का बड़ा रैकेट है।

‘ये वजह आई सामने’

क। मामले में कन्नूकुट्टी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके पास से जब्त की गई 200 लीटर अवैध शराब में घातक मीथेन पाया गया है। मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने घटना की गहन जांच के लिए सीआईडी ​​जांच के आदेश दिए हैं। जांच में पता चला कि उस शराब में मेथनॉल मिलाया जा रहा था।