कोरोना नियमों को तोड़ निकाली बारात, दूल्हे सहित 17 लोगों पर केस दर्ज

Rishabh
Published on:

अहमदाबाद: इस समय कोरोना की इस नई लहर ने हाहाकार मचा रखा है, ऐसे में गुजरात भी एक ऐसा राज्य है जो फ़िलहाल इस नई लहर से सबसे ज्यादा प्रभावित है और ऐसे में राज्य सरकार कोरोना की रोकथाम के लिए कड़े नियम लागू किये है, बावजूद इसके इस विषम परिस्थिति में लोग अपनी हरकतों से बाज़ नहीं आ रहे है, और कोरोना के नियमो का उललंघन कर रहे है, ऐसा ही एक मामला उत्‍तर गुजरात के प्रांतिज का है जहां लोगों ने बिना पुलिस की मंजूरी के बारात निकाली, जिस पर पुलिस ने छापा मारा।

उत्‍तर गुजरात के प्रांतिज के अमरापुर में ये जो विवाह समारोह आयोजित कर बारात निकाली जा रही थी, इस पर पुलिस ने छापेमार कार्यवाही कर तत्काल दुल्‍हे, उसके पिता, फोटोग्राफर, घोडी मालिक सहित 17 बारातियों पर केस दर्ज किया है, साथ ही बारात में बज रहे डीजे गाडी को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है।

बता दें कि कोरोना महामारी के कारण गुजरात सरकार ने विवाह समारोह के लिए अधिकतम 50 लोगों की संख्‍या नियत कर रखी है, लेकिन इसके लिए ऑनलाइन परमिशन लेना आवश्यक है, और इन आयोजकों ने कोई मंजूरी ही नहीं ली थी, इतना ही नहीं इस बारात में करीब 300 लोगों को एकत्र किया था जिसके बाद पुलिस ने इस बाराटी पर छापा मार इस विवाह समारोह में सभी सामान जैसे कि फोटोग्राफर, मंडप बनाने वाले, घोडी के मालिक के साथ दूल्हे और दूल्हे के पिता पर केस दर्ज किया है, व् पुलिस ने अन्य सामान को भी जब्त कर लिया है।