1 April 2023 : इन मजेदार तरीकों से अपने घरवालों को बनाए फूल

Author Picture
By Anukrati GattaniPublished On: March 31, 2023

हर साल 1 अप्रैल का लोग बेसब्री से इंतज़ार करते है। इस दिन को अप्रैल फूल के रूप में मनाया जाता है। जिसमें लोग एक दूसरे को बेवकूफ बनाते हैं। इस दिन हर कोई एक-दूसरे के साथ हल्की फुल्की के साथ-साथ जमकर भी मस्ती हो जाती हैं। कुछ मजेदार प्रैंक भी करते हैं। इस दिन को लोग इतना मानते है की कई सारे गाने और कविता भी लिखी हुई हैं।

लेकिन, आजकल सभी लोग अपनी जिंदगी में इतना व्यस्त हो गए है की हम ये मस्ती मजाक कहीं न कहीं भूलते जा रहे है। हालांकि अभी भी लोग अपने-अपने ऑफिस, घरों, में फिर भी कुछ न कुछ छोटा मोटा प्लान कर ही लेते हैं। चलिए तो जानते है कुछ मस्त से प्रैंक हैं। तो यह रही कुछ टिप्स –

1 April 2023 : इन मजेदार तरीकों से अपने घरवालों को बनाए फूल

सिलिकॉन के कीड़े से डराना

सिलिकॉन के कीड़े – मकोड़े एक दम से किसी के ऊपर डाल सकते हैं। आप इसको किसी के टेबल लैंप के पास रख दें। वो देखने में एक दम रियल लगते है कोई भी डर जायेगा।

गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड की कहानी

किसी को अपने बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड की जूठी कहानी सुनाना , और ऐसे सुनाना की सामने वाला मानने पर मजबूर हो जाए।

बच्चो के साथ प्रैंक

अपने बच्चों के साथ प्रैंक करने के लिए आप कैलेंडर बदल दें और वैसे भी उस दिन शनिवार है तो बच्चो की छुट्टी होगी। पर आप उनको जल्दी उठा देना उन्हें ऐसा लगे कि आज भी उनको स्कूल जाना होगा।

प्रैंक –

टीवी के रिमोट पर टैप लगा दें, और टीवी के पास रख दें। कोई भी जब टीवी चालू कर के देखेंगे तो रिमोट काम ही नहीं करेगा और ऐसे वो अप्रैल फूल बन जाएगा।