MP Weather : पश्चिमी विक्षोभ और साइक्लोन के असर के चलते प्रदेश के मौसम में निरंतर परिवर्तन का सिलसिला जारी है। आज 5 जून को भी भोपाल, नर्मदापुरम, जबलपुर, उज्जैन, इंदौर, सागर, ग्वालियर एवं चंबल संभाग के जिलों में अलग अलग स्थानों पर बारिश होने की आशंका बनी हुई है। इस बीच 40-50 Km प्रतिघंटे की गति से हवा चलने का भी संकेत दिया गया है। वहीं केरल में 7 जून तक मानसून के पहुंचने के चलते मध्यप्रदेश में इस बार 15 से 20 जून के मध्य वर्षाकाल आने की आशंका है। वही ग्वालियर-चंबल संभाग में भी बारिश एंट्री दे सकता है।
MP मौसम विभाग की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ के असर से आज 5 जून को इंदौर संभाग के बुरहानपुर, खरगोन, आलीराजपुर, बड़वानी, झाबुआ और धार में ओले बरस सकते हैं। वहीं इंदौर-ग्वालियर समेत करीब 20 जिलों में मौसम परिवर्तित रहेगा और फुहारें पड़ सकती है। वर्षाकाल के 20 जून या इसके बाद ही प्रदेश में प्रवेश करने की आशंका है कि 18 जून को खंडवा, खरगोन और बुरहानपुर जिले के रास्ते मध्यप्रदेश में एंट्री दे सकता है। भोपाल में सोमवार और मंगलवार को बादल छाए रहेंगे। 8 जून से मौसम क्लियर हो सकता है। जबलपुर समेत संभाग के जिलों में मेघ छाने और मामूली बारिश की संभावना बनी हुई है।
इन जिलों में बारिश-ओलों के संकेत
- भोपाल, सीहोर, बड़वानी, देवास, मंदसौर, नीमच, भिंड, श्योपुरकलां, अनूपपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, सागर, टीकमगढ़ में बरसात होने के संकेत।
- बुरहानपुर, खरगोन, अलीराजपुर, बड़वानी, झाबुआ और धार में ओले गिरने का अंदेशा हैं।
भोपाल, नर्मदापुरम, जबलपुर, उज्जैन, इंदौर, सागर, ग्वालियर एवं चंबल संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बारिश होने की आशंका है।
मध्य प्रदेश में कैसा रहेगा मानसून
- 18 जून को खंडवा, खरगोन और बुरहानपुर जिले के रास्ते मध्यप्रदेश में बारिश एंट्री कर सकता है।
- राज्य के 63% भागों में वर्षा साधारण से कम हो सकती है।
- इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, चंबल, रीवा और सागर संभाग के कुल 33 जिलों में सामान्य से 10% या इससे कम बरसात हो सकती है।
- भोपाल, जबलपुर, नर्मदापुरम और शहडोल संभाग के 19 जिलों में सामान्य बारिश होने का अंदेशा जताया गया है। इन स्थानों में 96 से 104% तक वर्षा हो सकती है।