Employees, Holiday News, Employees Holiday : राज्य शासन के द्वारा हजारों कर्मियों को लंबे वेकेशन का फायदा मिलने वाला हैं। यहां टोटल 45 दिनों के वेकेशन का ऐलान कर दिया गया है। इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है। वहीं लागू की गई नोटिफिकेशन के अंतर्गत 45 दिनों के वेकेशन का जिक्र किया गया है।
यहां बंगाल में कर्मियों को बड़ी राहत दे दी गई है। नेक्स्ट ईयर 2024 के लिए वेकेशन का ऐलान कर दिया गया हैं। दुर्गा उत्सव के बीच राज्य शासन के कर्मियों को 14 दिन के बड़े वेकेशन का फायदा मिलेगा। बंगाल शासन द्वारा 2024 की अवकाश की लिस्ट में 45 दिनों के वेकेशन को मौजूद किया गया है। शुक्रवार को इसके लिए एक नोटिफिकेशन जारी कर दी गई थी। जिसमें हफ्ते के अंतिम को सम्मिलिया नहीं किया गया है।
अफसरों ने संकेत दिए की अवकाश के दिन बढ़ भी सकते है क्योंकि 2024 में होने वाले लोकसभा इलेक्शन के वोट के दिन विभाग को क्लोज रखा जाएगा। कुल 45 दिन के वेकेशन का ऐलान किया गया है। रिपब्लिक डे शुक्रवार 26 जनवरी को मनाया जाएगा जबकि विवेकानंद जयंती 12 जनवरी फ्राइडे वे को मनाया जाएगा। 1 जनवरी सोमवार का दिन माना जा रहा है।
छुट्टियों का ऐलान
वहीं घोषित किए गए नोटिफिकेशन के अंतर्गत दुर्गा उत्सव के लिए 7 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक विभाग क्लोज रहेंगे। वही काली पूजा का वेकेवहान 31 अक्टूबर से 4 नवंबर तक रहेगा। मार्च में भी एक बड़े वेकेशकन की आशा की जा रही है। गुड फ्राइडे से 2 दिन पहले सोमवार में मंगलवार को होली के वेकेशन तय कर दिए गए हैं।
यहां ऐसे में बंगाल शासन द्वारा साल 2024 के लिए 24 पब्लिक वेकेशन का ऐलान कर दिया गया है।
इस दिन बंद रहेंगे विभाग
1 जनवरी सोमवार को नए वर्ष के पावन पर्व पर विभाग को क्लोज रखा जाएगा।
12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद बर्थ फेस्टिवल
23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस जन्म उत्सव और
26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर विभाग बंद रहेंगे।
फरवरी में तीन वेकेशन लागू कर दिए गए है, जिसमें 13 और 14 फरवरी को सरस्वती पूजा जबकि
26 फरवरी को शबे बरात पर छुट्टियों का ऐलान कर दिया गया हैं।
मार्च में 4 वेकेशन घोषित कर दिए गए हैं
8 मार्च को शिवरात्रि 25 मार्च तो होली और
26 मार्च को डोल्यात्रा और गुड फ्राइडे पर वेकेशन रहेगा।
अप्रैल में दो वेकेशन का ऐलान कर दिया गया है, 10 और 11 अप्रैल को ईद उल फितर के मौके पर वेकेशन का ऐलान कर दिया गया है।
इसके अतिरिक्त बंगाली नव वर्ष और बी आर अंबेडकर के जन्म फेस्टिवल पर 14 अप्रैल भी छुट्टी रहेगी।
21 अप्रैल को महावीर जयंती के उपलक्ष्य पर इतवार होने के चलते छुट्टियां रहेगी।
जबकि 1 मई को मजदूर दिवस 8 में को रविंद्र नाथ टैगोर बर्थ डे और
23 मई को बुद्ध पूर्णिमा पर छुट्टियों का ऐलान कर दिया गया है।
जून और जुलाई में भी वेकेशन का ऐलान कर दिया गया है, 17 जून को ईद उल जोहा
और 17 जुलाई को मोहर्रम पर वेकेशन दिया गया है।
7 जुलाई को रथ यात्रा पर इतवार रहेगा
वहीं 15 अगस्त को इंडिपेंडेंस डे
19 अगस्त को रक्षाबंधन और
26 अगस्त को जन्माष्टमी पर विभाग बंद रहेंगे।
16 सितंबर को फातिहा दवाज दहन पर वेकेशक्न दिया गया हैं
15 नवंबर को गुरु नानक जन्म दिवस पर छुट्टियों का ऐलान
वही 25 दिसंबर को क्रिसमस के अवसर पर वेकेशन का ऐलान किया गया है।