मुंबई: देशभर में मशहूर इंजीनियरिंग संस्थान IIT बॉम्बे से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, यहां के एक छात्र ने बीती रात आत्महत्या कर ली है. ऐसा बताया जा रहा है कि सुबह करीब चार बजे छात्र ने आत्महत्या की है.
जानकारी के अनुसार, यह छात्र इंजीनियरिंग में मास्टर्स के सेकंड ईयर में पढ़ाई करता था. आत्महत्या करने के बाद छात्र को तत्काल मुंबई के राजावाडी अस्पताल में भर्ती किया गया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। ऐसा कहा जा रहा है कि छात्र डिप्रेशन का शिकार था।