पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के लिए नया साल नई उम्मीदों और ऊर्जा के साथ आया है। इस बार उनकी T20 लीग, पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में कुछ और बड़े नाम जुड़ने जा रहे हैं। इससे PSL का स्तर और भी ऊंचा उठने की उम्मीद है। कई ऐसे नामी खिलाड़ी जिन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अनसोल्ड रहकर अन्य लीग्स में खेलने की योजना बनाई थी, अब PSL को अपनी प्राथमिकता बना रहे हैं।
PSL ड्राफ्ट 2025 में शामिल होंगे बड़े खिलाड़ी
इस बार PSL 2025 के ड्राफ्ट में दिग्गज खिलाड़ी जैसे डेविड वॉर्नर, एलेक्स कैरी, उस्मान ख्वाजा, सीन एबॉट, रासी वेन डेन ड्यूसन, कॉलिन मुनरो, टिम साउदी, शाकिब अल हसन, जेम्स नीशम समेत करीब 20 खिलाड़ी रजिस्टर हुए हैं। ये सभी खिलाड़ी अब PSL के 10वें सीजन के लिए पीसीबी की मंजूरी प्राप्त कर चुके हैं।
डेविड वॉर्नर का होगा PSL में डेब्यू
अगर डेविड वॉर्नर को इस लीग में कोई टीम चुनती है, तो यह उनके लिए PSL में पहला सीजन होगा। पिछले साल इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर होने के बाद वॉर्नर ने पहले ही ऐलान कर दिया था कि वह दुनिया भर की टी20 लीग्स में खेलेंगे। अब उनका PSL में शामिल होना क्रिकेट प्रशंसकों के लिए एक रोमांचक पल होगा।
पाकिस्तान क्रिकेट को मिलेंगे दुनिया के बड़े सितारे
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इन नामी खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन से काफी उत्साहित है। पीसीबी ने इस खबर को अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर साझा करते हुए लिखा, “2024 का अंत शानदार तरीके से हुआ। ऑस्ट्रेलिया के पावरहाउस डेविड वॉर्नर ने PSL ड्राफ्ट में अपना रजिस्ट्रेशन किया है।” इसके साथ ही उन्होंने कई और खिलाड़ियों के ड्राफ्ट में शामिल होने की जानकारी दी।
ENDING 2024 ON A HIGH 🕺🏻🕺🏻
The Aussie🇦🇺 powerhouse 🐂 David Warner has registered for the #HBLPSLDraft! pic.twitter.com/yyrVcS71Uk
— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) December 31, 2024
ग्वादर में PSL 2025 का आयोजन
PSL 2025 का आगामी सीजन इस बार पाकिस्तान के ब्लूचिस्तान क्षेत्र के ग्वादर में आयोजित किया जाएगा। ड्राफ्ट 11 जनवरी को शेड्यूल है। इन खिलाड़ियों के शामिल होने से यह साफ है कि PSL इस बार दुनिया के कुछ बेहतरीन क्रिकेटरों का स्वागत करने वाला है। यह पाकिस्तान क्रिकेट के युवा खिलाड़ियों के लिए अपने खेल को सुधारने का बेहतरीन अवसर होगा।