Heavy Rain: आंध्र प्रदेश में भारी बारिश से मची तबाही, 26 नवंबर को और बिगड़ सकता है मौसम

आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) में बीते कई दिनों से बारिश (Heavy Rain) का सिलसिला लगातार जारी है. यहां भारी बारिश की वजह से जान-जीवन को काफी नुकसान हुआ है. वहीं, रविवार की रात को भारी बारिश होने की वजह से कई इलाकों में पानी भर गया है.
यह भी पढ़े –
मौसम विभाग ने चेतावनी देते हुए बताया है कि 25 और 26 नवंबर को कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में भारी बारिश हो सकती है. वहीं, पठानमथिट्टा, अलाप्पुझा, कोट्टायम, इडुक्की और एर्नाकुलम जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. दूसरी ओर राज्य सरकार ने सभी प्रवित जिलों को चावल, दाल, खाद्य तेल, प्याज और आलू जैसी आवश्यक वस्तुओं को मुफ्त में वितरित करने का फैसला भी लिया है.
संबंधित खबरें -
Read more – HC की फटकार के बाद सरकार ने अपना विवादित आदेश लिया वापस
यह भी पढ़े –
दूसरी ओर राज्य में बारिश की वजह से रेल संपर्क भी काफी प्रभावित हुआ है. दक्षिण मध्य रेलवे ने बताया कि, “नेल्लोर के पास पादुगुपाडु में रेल की पटरियों को हुए नुकसान के कारण 100 से अधिक एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द कर दिया गया और 29 ट्रेनों के मार्गों में बदलाव किया गया है.”