आज भी उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट, यात्रियों के लिए जारी की गई चेतावनी

Mohit
Published on:

नई दिल्ली: भारत के उत्तर-पश्चिम हिस्सों और मध्य प्रदेश में जारी भारी बारिश का दौर मंगलवार को कम होने के आसार हैं. इस बात की जानकारी भारतीय मौसम विभाग ने सोमवार को दी है. हालांकि, देश के पूर्वी और उत्तर पूर्वी हिस्सों में 21 अक्टूबर तक बारिश की गतिविधियां जारी रहेंगी. विभाग ने बताया है कि इसके अलावा दक्षिण प्रायद्वीप में 20 अक्टूबर से बारिश का नया दौर शुरू हो रहा हैा. भारी बारिश के चलते उत्तराखंड और केरल समेत कई राज्यों बुरे हालात पैदा हो गए हैं.

भारतीय मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि 19 अक्टूबर को उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. IMD के अनुसार, पूर्वी भारत में 20 अक्टूबर तक भारी बारिश की गतिविधियां जारी रहने के आसार हैं. ओडिशा और झारखंड में 19 अक्टूबर, पश्चिम बंगाल और सिक्किम और बिहार में 18-20 अक्टूबर के दौरान बिजली और गरज के साथ भारी बारिश की संभावना है.