Guna Bus Fire : इस वक्त की बड़ी खबर मध्यप्रदेश के गुना से सामने आ रही है, जानकारी के अनुसार गुना से आरोन जा रही एक यात्री बस में आग लग गई, जिसमें 5 व्यक्ति के मरने की खबर सामने आ रही है, वहीं 9 लोग के झुलस गए जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
जानकारी के अनुसार यह हादसा बस और डंपर की आमने-सामने टक्कर की वजह से हुआ। बस पूरी तरह से जलकर खाख हो गई। बस में आग लगने के बाद लोगों ने खिड़की से कूद कर अपनी जान बचाई। हादसे की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस और एंबुलेंस पहुंच चुकी है। यात्री बस में लगभग 30 से 40 यात्री सवार थे। वहीं आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। गौरतलब है कि, हाल ही में धार के गणपति घाट पर भी आग लगने की वजह से बड़ा हादसा हो गया था।