देशवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी, इन लोगों को अब मात्र 5% देना होगा इनकम टैक्स

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: April 13, 2023

नई दिल्ली : इन दिनों सरकार के द्वारा अलग अलग स्कीम निकाली जा रही है जिसका फायदा देश की जनता आसानी से उठा सके और अच्छे से जीवन व्यापन कर सके. इसी कड़ी में एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसके मुताबिक अब मोदी सरकार अप्रैल 2023 के महीने से देश के लोगों को एक बड़ी सौगात देने जा रही है, इससे करोड़ों लोगों को टैक्स में राहत मिलने की संभावना है.

इनकम टैक्स
दरअसल, बजट 2023 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से इनकम टैक्स स्लैब में बदलाव को लेकर एक बड़ा ऐलान किया गया था, जिसमें वित्तमंत्री ने न्यू टैक्स रिजीम में सरकार की ओर से कई अहम बदलाव करते हुए लोगों को टैक्स में राहत देते हुए टैक्स स्लैब में भी बदलाव किया था.

टैक्स स्लैब
आपको बता दे कि नए टैक्स रिजीम के अंतर्गत आपको 2.5 लाख से 5 लाख रुपये सालाना की इनकम पर 5% टैक्स देना पड़ता था. वहीं बजट 2023 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा ऐलान किया गया कि नए टैक्स रिजीम से टैक्स भरने पर 3 लाख रुपये की सालाना इनकम पर अब आपको कोई टैक्स नहीं देना होगा, जिसके लिए नए नियम अप्रैल 2023 से लागू हो चुके है.

टैक्स
वहीं दूसरी ओर अगर बात की जाए उन लोगों की जिनकी सालाना इनकम 3 लाख से 6 लाख रुपये तक की है उन लोगों को नए टैक्स रिजीम के अंतर्गत टैक्स भरने पर 5 % टैक्स चुकाना होगा. इसके अलावा अगर कोई पुराने टैक्स रिजीम से टैक्स भरता है तो सालाना 2.5 लाख रुपये की इनकम पर उसे कोई टैक्स नहीं भरना होगा. हालांकि पुराने टैक्स रिजीम से अगर कोई व्यक्ति टैक्स भरता है तो उसको सालाना 2.5 लाख रुपये से 5 लाख रुपये तक की इनकम पर 5 % का इनकम टैक्स चुकाना अनिवार्य होगा. बता दे कि मोदी सरकार के इस फैसले की देश के करोड़ों लोगों ने तारीफ़ की है और कहा कि देश की जनता को टैक्स में बड़ी राहत की सांस इससे मिलेगी.