जैसा की आप सभी जानते हैं कि छत्तीसगढ़ में भयंकर गर्मी का आक्रमण देखा जा रहा है। एक दिन के भीतर 2 से 6 डिग्री सेल्सियस तक पारा पहुंच गया है। इससे दोपहर में जला देने वाली गर्मी पड़ रही है। इसलिए राज्य सरकार ने राज्य के सभी स्कूलों के समय में बड़ा परिवर्तन किया है। अब स्कूली बच्चों की मात्र 4 घंटे की ही कक्षाएं लगेगी। इसके लिए लोक शिक्षण संचालनालय विभाग की ओर से सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिया गया है।
गर्मी के चलते सभी स्कूलों की टाइमिंग में बड़ा बदलाव
असल में बुधवार को प्रचंड गर्मी को मद्देनजर रखते हुए राज्य सरकार ने विद्यालय सुबह खोलने की घोषणा की है। 20 अप्रैल से राज्य के सभी शासकीय/अशासकीय स्कूल, शैक्षणिक संस्थाओं के प्रचालन वक्त में परिवर्तन किया गया है। नए परिवर्तन के अंतर्गत अब जिला लेवल पर सभी जिला शिक्षा अधिकारी जिले के स्कूलों को एक शिफ्ट वाले और दो शिफ्ट वाले स्कूलों के खुलने का नया समय सारणी जारी करेंगे। इसके मुताबिक ही अब 30 अप्रैल तक राज्य में स्कूलों का संचालन होगा।
अब इस टाइमिंग में खुलेगी स्कूल
लोक शिक्षण संचालनालय की ओर से बुधवार को जारी ऑर्डर के अनुसार एक शिफ्ट में संचालित सभी प्राथमिक/पूर्व माध्यमिक शालाएं/हाई-हायर सेकेण्डरी स्कूल सोमवार से शनिवार तक सुबह 07 बजे से 11 बजे तक संचालित होगी। इसके अतिरिक्त ऐसे विद्यालय जहां क्लासें दो शिफ्ट में संचालित होती है, वहां प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक स्कूल सुबह 07 बजे से 11 बजे तक संचालित होगी और हाई-हायर सेकेण्डरी क्लास सुबह 11 बजे से दोपहर 03 बजे तक संचालित होगी। ऑर्डर में ये भी बताया गया है कि दफ्तर का समय पहले की ही तरह रहेगा।
छत्तीसगढ़ में पारा 44 डिग्री के पार
आपको बता दें कि बुधवार को राज्य के अधिकतर जिलों में टेंपरेचर 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक रिकॉर्ड किया गया है। बलौदा बाजार जिले में सर्वाधिक 44 डिग्री सेल्सियस टेंपरेचर रिकॉर्ड किया गया है। इसके अतिरिक्त रायपुर मौसम विभाग के विज्ञानी एच पी चंद्र ने है। इस प्रचंड गर्मी की आशंका जताई है। उन्होंने बताया है कि छत्तीसगढ़ में बस्तर और सरगुजा संभाग में पारा बहुत कम है। लेकिन बाकी संभाग में टेंपरेचर मतलब मध्य छत्तीसगढ़ के भागों में टेंपरेचर अधिक है। उन्होंने ये भी बताया है कि मई में ही हीट वेव की स्थिति भी उत्पन्न हो सकती है और इस वर्ष गर्मी अधिक रहने की संभावना है।
जल्दी हो सकती गर्मी छुट्टी की घोषणा
गौरतलब है कि हर वर्ष स्कूलों में समर वेकेशन 1 मई से प्रारंभ होता है। लेकिन पिछले वर्ष स्कूल शिक्षा विभाग में समर वेकेशन में 15 दिन की कटौती की गई थी इसके लिए आदेश जारी कर 15 मई से 15 जून तक गर्मी छुट्टी का प्रावधान था। लेकिन पिछले साल गर्मी तेजी से बढ़ने के कारण समय से पहले ही गर्मी की छुट्टी की घोषणा करनी पड़ी थी। अप्रैल महीने के अंत में ही गर्मी छुट्टी की घोषणा कर दी गई थी। इस साल मई के पहली तारीख से ही स्कूलों में छुट्टी शुरू की घोषणा हो सकती है।