लगातार बढ़ रही सोने चांदी की कीमत में आज भारी गिरावट दर्ज की गई। आज की गिरावट के बाद सोना 49 हजार से निचे आ गया है। सोने की कीमत में आज 1,049 रुपए प्रति 10 ग्राम की गिरावट दर्ज की गई। वहीं चांदी के भाव भी आज टूटते हुए नजर आए। चांदी के भाव में आज 1,588 रुपए प्रति किलो की कमी आई है।
वैश्विक बाजारों में गिरी कीमत
सोने चांदी में गिरावट आने की मुख्य वजह वैश्विक बाजारों में धातुओं की कीमत कम होना है। वहीं दूसरी तरफ डॉलर की तुलना में रुपए में मजबूती होना भी एक कारण रहा है। भारत में अब शादी का सीजन आ रहा हैं तो ऐसा माना जा रहा है कि इस गिरावट से सोने की रिटेल ज्वैलरी का मार्केट तेज हो सकता है।
कोरोना का वैक्सीन
मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि कोरोना वायरस के वैक्सीन मिलने की उम्मीद तेज हो गई और अमेरिका में बाइडेन के जीतने के बाद सोने के भाव ने नीचे की ओर रुख मोड़ लिया है। वहीं रुपए में मजबूती आने के कारण भी सोने की कीमतों पर असर देखा गया।कोरोना वैक्सीन की को लेकर लगातार सकारात्मक जानकारी सामने आने से निवेशकों ने सोना और चांदी के निवेश से पैसा निकालकर इक्विटी की ओर शिफ्ट करना शुरू कर दिया है।