इस वजह से आने वाले समय में सस्ता हो सकता है सोना , एमसीएक्स में गिरे सोने चांदी के भाव

Share on:

कमोडिटी मार्किट एमसीएक्स में सोने चांदी की कीमत में कटौती दर्ज की गई। अमेरिका में राष्ट्पति चुनाव के पहले प्रोत्साहन पैकेज लॉन्च होने की उम्मीद जताई जा रही है। राष्ट्पति चुनाव अगले महीने होना है। इस कारण से सोने के भाव में कमी आ सकती है। शुरुवाती समय दिसंबर में एमसीएक्स में सोना 0. 4% गिरकर 50 ,360 प्रति 10 ग्राम पर और चांदी 0.9% गिरकर 61,064 प्रति किलोग्राम पर आ गई थी ।

ग्लोबल बाजारों में भी सोने में गिरावट

आज सोने की कीमतों में ग्लोबल मार्केट में भी गिरावट देखी गई। सोने पर मजबूत अमेरिकी डॉलर का दबाब दिखा। 93.435 के उच्च स्तर पर डॉलर इंडेक्स पहुंच गया। हाजिर सोना के भाव में विदेशी बाजार में भी 0.4% की गिरावट देखी गई। विदेशी बाजार में सोना गिर कर 1,893.17 डॉलर प्रति औंस आ गया है।

एक्सपर्ट्स की राय

आने वाले कुछ समय में सोने की कीमत में गिरावट दर्ज की जा सकती है। सोना गिर कर 48 हज़ार प्रति 10 ग्राम तक आ सकता है। वही दूसरी तरफ दिवाली में सोने की कीमतों में उछाल देखी जा सकती है। ऐसे में मार्किट एक्सपर्ट्स का कहना है कि हर 500 -700 की गिरावट पर निवेश किया जा सकता है।

यहाँ कम कीमत में मिल रहा है सोना

त्योहारी सीजन के पहले मोदी सरकार ने सस्ता सोने खरीदने की नई योजना लेकर आयी है। सॉवरेन स्वर्ण बॉन्ड योजना 2020-21 की श्रृंखला के अंतर्गत आप 12 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक गोल्ड खरीद सकते है। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा एक बयान में कहा गया कि स्वर्ण बॉन्ड का रेट 5,051 रुपये प्रति ग्राम तय किया गया है।