शादियों के सीजन में फिर बढ़ा सोने का दाम, चांदी में आई गिरावट, जाने आज 10 ग्राम की कीमत

pallavi_sharma
Updated on:

आज सप्ताह के तीसरे दिन सराफा बाज़ार ने अपने रेट अपडेट कर दिए है बैंक बाजार डाट कॉम के अनुसार जानें आज किस रेट में बिकेगा सोना और चांदी.

सोने के दाम

मध्य प्रदेश के बड़े बाजारों भोपाल, इंदौर, जबलपुर, की बात करें तो आज यहां 24 कैरेट का 8 ग्राम प्योर गोल्ड कल के मुकाबले आज 296 रुपये महंगा बिकेगा. कुछ इस तरह रहेंगे रेट. 22 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 1 ग्राम – 5,363 रुपये, 22 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 8 ग्राम – 42,904 रुपये, 24 कैरेट प्योर गोल्ड 1 ग्राम – 5,631 रुपये, 24 कैरेट प्योर गोल्ड 8 ग्राम – 45,048 रुपये

चांदी के रेट
चांदी के रेट की बात करें तो इसमें भी 700 रुपये की कमी आई है. आज 25 जनवरी को बाजार में चांदी कल के मुकाबले कुछ इस तरह बिकेगी, आज 1 ग्राम चांदी की कीमत 74 रुपये है, आज 1 किलो चांदी की कीमत 74,000 रुपये है.

22 और 24 कैरेट सोने में अंतर

24 कैरेट गोल्ड 99.9 प्रतिशत शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है. 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है. जबकि 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होने के कारण काफी लचीला और कमजोर होता है. इस कारण इससे गहने नहीं बनाए जा सकते.

Also Read – PM Kisan: 13 वीं किस से पहले किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, सरकार ने किया मुआवजे का ऐलान