Samsung Big Days Sale: जल्दी कीजिए! कहीं छूट ना जाएं ये ऑफर, स्मार्ट TV के साथ पाएं लाखों का स्मार्टफोन बिल्कुल फ्री

Share on:

नई दिल्ली : बाजार में इन दिनों कई तरह के इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम आ चुके है, जो घर की रौनक में चार चांद लगा देते है. ऐसे में टीवी एक ऐसा इलेक्ट्रॉनिक गैजेट है, जो नए-नए ऑफर के साथ बाजार में लॉन्च होता रहता है. अगर आप भी टीवी खरीदने का मन बना रहे है तो यह खबर आपके बड़े काम की है. जी हां, दरअसल, Samsung की बिग टीवी डेज सेल शुरू हो चुकी है, जो 15 जून से 25 जुलाई तक चलेगी, इसमें आप सैमसंग के प्रीमियम स्मार्ट टीवी पर बेहतरीन डिस्काउंट और ऑफर्स का फायदा उठा सकते हैं.

Samsung 2022 TV line-up with Neo QLED top models – Homecinema Magazine

इस ऑफर्स के साथ आप सैमसंग की इस सेल में QLED, 8K, 4K, Neo QLED, OLED, द फ्रेम और क्रिस्टल 4K टीवी पर डिस्काउंट पा सकते है. इतना ही नहीं टीवी के साथ आपको सैमसंग की ओर से लेटेस्ट Samsung Galaxy S23 Ultra फोन फ्री में दिया जा रहा है, जिसकी कीमत सवा लाख रुपए तक बताई जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार, यह ऑफर सैमसंग के आउटलेट या सैमसंग की ऑफिशियल साइट से प्रोडक्ट खरीदने पर ही मान्य होगा. तो आइए जानते हैं कि सैमसंग Big Days Sale में कैसे उठाएं इस बिग ऑफर का लाभ..

Samsung launches new 4K and 8K Neo QLED TVs in India - SamMobile

ये है ऑफर
ऑफर ये साथ ये स्मार्ट टीवी 11,99,900 रुपये में सैमसंग की ऑफिसियल लिस्ट में शामिल है. लेकिन कंपनी की ओर से बिग डेज सेल में इस पर 1,99,910 रुपये का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है. ऐसे में आप सैमसंग के इस स्मार्ट टीवी को केवल 9,84,740 रुपये में खरीद सकते हैं. इतना ही नहीं सैमसंग Q80C QLED Smart TV खरीदने पर आपको सैमसंग का S23 सीरीज का सबसे प्रीमियम फोन Galaxy S23 Ultra बिलकुल फ्री मिलेगा. बता दें इस स्मार्टफोन में 12GB RAM और 256GB की स्टोरेज दी गई है. इसकी मार्केट में कीमत 1,24,999 रुपये है.

Samsung QN900A Neo QLED 8K TV review | Stuff.co.nz

EMI पर भी ले सकते है टीवी
आप चाहे तो इस ऑफर का लाभ EMI पर टीवी खरीदकर भी ले सकते है, जो सैमसंग Q80C QLED Smart TV पर जारी हैं. इसी के साथ आप आसान किश्तों में सैमसंग का ये बेहतरीन टीवी घर ला सकते है और घर वालों के साथ बैठकर आनंद ले सकते है.