WhatsApp के इस शानदार फीचर से आप बढ़ा सकेंगे अपने ‘Instagram’ फॉलोअर्स, जानें तरीका

WhatsApp जल्द ही एक नया फीचर लॉन्च करने की तैयारी में है, जिससे यूजर्स अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल को वॉट्सऐप से जोड़ सकेंगे। यह फीचर सभी वॉट्सऐप कॉन्टैक्ट्स को इंस्टाग्राम प्रोफाइल दिखाने में मदद करेगा, और यूजर्स अपनी प्राइवेसी सेटिंग्स के अनुसार इसे नियंत्रित कर सकेंगे।

Abhishek Singh
Published:

व्हाट्सप्प लगातार नए अपडेट और फीचर्स पर काम करता रहता है ताकि यूजर्स को बेहतर अनुभव मिल सके। अब कंपनी एक नए उपयोगी फीचर की टेस्टिंग कर रही है, जिसे जल्द ही भारत में सभी यूजर्स के लिए जारी किया जा सकता है। इस फीचर के जरिए आप अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल को व्हाट्सप्प से जोड़ सकेंगे, जिससे आपके सभी वॉट्सऐप कॉन्टैक्ट्स को आपकी इंस्टाग्राम प्रोफाइल आसानी से दिखाई देगी।

जरूरत के हिसाब से सेटिंग में करें बदलाव

आप वॉट्सऐप पर अपनी सेटिंग्स को जब चाहें बदल सकते हैं और प्रोफाइल लिंकिंग को अपनी जरूरत के अनुसार एडजस्ट कर सकते हैं। इसके अलावा, कुछ बीटा टेस्टर्स को एक नया फीचर भी मिल रहा है, जिससे वे अपने खुद के स्टेटस से फोटो और वीडियो सेव कर सकेंगे। यह फीचर जल्द ही सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध हो सकता है, फिलहाल इसकी टेस्टिंग जारी है। वॉट्सऐप के ये दोनों अपडेट यूजर्स के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकते हैं।

प्राइवेसी सेटिंग्स रहेंगी आपके हाथ में

रिपोर्ट्स के अनुसार, WhatsApp यूजर्स की प्राइवेसी को प्राथमिकता देता है। अगर आपको चिंता है कि अवांछित कॉन्टैक्ट्स आपके इंस्टाग्राम अकाउंट को देख सकेंगे, तो निश्चिंत रहें। इस फीचर का पूरा नियंत्रण आपके पास होगा। आप स्वयं तय कर सकते हैं कि आपकी लिंक्ड इंस्टाग्राम प्रोफाइल किसे दिखाई देगी और किसे नहीं।

अगर आप “Everyone” विकल्प चुनते हैं, तो कोई भी आपका इंस्टाग्राम अकाउंट देख सकेगा। “Only my contacts” विकल्प में केवल आपके सेव किए गए कॉन्टैक्ट्स को लिंक दिखाई देगा। “My contacts except” विकल्प में आप कुछ चुनिंदा लोगों को छोड़कर बाकी सभी को अपना इंस्टाग्राम लिंक दिखा सकते हैं। वहीं, “Nobody” विकल्प चुनने पर आपका लिंक किसी को भी दिखाई नहीं देगा। आप जरूरत के अनुसार अपनी सेटिंग्स को कभी भी बदल सकते हैं।