ट्विटर में ऐड हुआ नया फीचर, अब सीधा इस ऐप पर शेयर कर सकते हैं ट्वीट्स

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: December 12, 2020
twitter

सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर ने हाल ही में एक ऐसा फीचर ऐड किया है जिसकी मदद से अब यूजर्स अपने ट्वीट्स सीधे स्नैपचैट पर शेयर कर सकेंगे। दरअसल, अभी तक यूज़र्स अपने ट्वीट का स्क्रीन शॉट लेकर स्नैपचैट पर शेयर करते थे लेकिन अब ऐसा नहीं करना पड़ेगा अब आप डायरेक्ट अपना ट्विटर स्नैपचैट पर शेयर कर पाएंगे।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिलहाल ये सुविधा iOS यूजर्स को दी गई है। लेकिन जल्द ही ये एंड्राइड यूज़र्स के लिए भी उपलब्ध करवाई जाएगी। इस फीचर को लेकर ट्विटर द्वारा कहा गया है कि जल्द ही iOS यूजर्स का एक छोटा ग्रुप ट्वीट्स की इंस्टाग्राम में शेयरिंग को भी टेस्ट कर पाएगा। वहीं कुछ समय बाद इस फीचर को एंड्रॉयड यूजर्स के लिए जारी किया जाएगा।

ऐसे कर सकते है इस्तेमाल –

इस फीचर को युस करने के लिए लोगों को किसी पब्लिक ट्वीट पर शेयर बटन को प्रेस करना होगा। इसके बाद स्नैपचैट आइकन सेलेक्ट करना होगा। फिर इसके बाद यूजर्स ट्वीट का स्नैप क्रिएट कर सकते हैं साथ ही इसे लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं। वहीं यूजर्स इसे अपने स्नैपचैट स्टोरीज में भी शेयर कर सकते हैं।

इसके अलावा बताया जा रहा है कि इस महीने की शुरुआत में ट्विटर ने अपने थ्रेडेड रिप्लाइज एक्सपेरिमेंट को बंद कर दिया था। क्योंकि इससे कन्वर्सेशन्स को पढ़ने में दिक्कत आ रही थी। वहीं कंपनी ने अपने बीटा ऐप ट्विटर को भी बंद कर दिया। क्योंकि इसे थ्रेडेड रिप्लाइज जैसे एक्सपेरिमेंट्स के लिए डिजाइन किया गया था।