बेंगलुरु। 2024 लोकसभा चुनाव के लिए अब करीब एक साल का ही समय बचा है। ऐसे में विपक्षी पार्टियां भाजपा के खिलाफ गठबंधन बनाने को लेकर सक्रिय हो गई हैं। 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले जनता दल सेकुलर प्रमुख और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा ने कहा कि मैं अगले साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में वाम दलों के साथ खड़ा रहूंगा।
बेंगलुरु में मीडिया से बात करते हुए एचडी देवगौड़ा ने यह जानकारी दी है। देवेगौड़ा ने कहा, ‘मैं 2024 के लोकसभा चुनाव में लेफ्ट पार्टियों के साथ खड़ा रहूंगा’। जनता दल (सेक्युलर) ने कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को 50 कैंडिडेट्स की दूसरी लिस्ट जारी कर दी। पार्टी ने हासन सीट से JDS के संरक्षक और पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा की बहू भवानी रेवन्ना को टिकट नहीं दिया है।
Also Read – देश में कोरोना का कोहराम! 50 हजार के पार पहुंचे एक्टिव केस, 24 घंटे में दर्ज हुए 10000 से ज्यादा मामले
जान लें की 2024 में लोकसभा चुनाव होने वाले है और सभी विपक्षी पार्टियां भाजपा के खिलाफ गठबंधन बनाने को लेकर सक्रिय हो गई हैं। ऐसे में पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा का ये फैसला बड़ा ही अहम माना जा रहा है। देवेगौड़ा 2024 में वामपंथी पार्टियों के साथ खड़े होने की बात कर रहे हैं तो उसके पीछे माना जा रहा है कि देवेगौड़ा शायद अपने कदम से वामपंथी पार्टियों के उस एहसान को उतारना चाहते हैं।