काबुल। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के एयरपोर्ट के एंट्री गेट पर शनिवार को फायरिंग की घटना सामने आई है। फायरिंग के साथ साथ आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए हैं। वहीं, इस घटना के बाद अफरातफरी का माहौल मच गया है। वहीं पहले तो काबुल एयरपोर्ट के पास फायरिंग हुई थी लेकिन कुछ समय बाद खबर आ रही है कि, काबुल एयरपोर्ट के एंट्री गेट पर भी फायरिंग हुई। गौरतलब है कि, दो दिन पहले ही काबुल में सिलसिलेवार हुए बम धमाकों में 150 से ज्यादा लोगों की जान चली गई थी, जबकि बड़ी संख्या में लोग घायल हो गए थे।
Also Read: कोयला तस्करी मामले में अभिषेक बनर्जी को ED का समन, अमित शाह दी ये चुनौती
वहीं रॉयटर्स के अनुसार, एयरपोर्ट के एंट्री गेट पर ताबड़तोड़ गोलीबारी की गई है। हालांकि, अभी यह साफ नहीं हो सका है कि गोलियां किसने चलाई हैं। इसके अलावा, लोगों पर आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए। घटना के तुंरत बाद लोग एक जगह से दूसरी जगह भागते हुए नजर आए। अफरातफरी मचने की वजह से गाड़ियां बार-बार हॉर्न बजाती हुई भी दिखाई दी हैं। वहीं काबुल में हुए बम धमाकों के बाद भी विभिन्न देशों का रेस्क्यू अभियान जारी है। ब्रिटेन आज अपना अभियान खत्म करने वाला है।
Also Read: हनी सिंह मामले में अदालत का सख्त रवैया, मांगी मेडिकल रिपोर्ट
वहीं, अमेरिका ने बम धमाकों के कुछ घंटों के बाद ही आईएसआईएस-के के ठिकानों पर एयरस्ट्राइक करते हुए बदला ले लिया है। मानवरहित विमान से अफगानिस्तान के नांगरहार में आतंकी संगठन के ठिकानों पर बम गिराए गए। अमेरिका ने काबुल बम धमाकों के साजिशकर्ता को मार गिराने का भी दावा किया है।