Baba Vanga Prediction : बाबा वेंगा की खौफनाक भविष्यवाणी, धरती से खत्म हो जाएगी यह एक चीज, तड़प-तड़प कर जीने को मजबूर रहेंगे लोग!

Author Picture
By Kalash TiwaryPublished On: April 23, 2025
Baba Vanga Prediction

Baba Vanga Prediction : बुल्गारिया की बाबा वेंगा को उनकी भविष्यवाणियों के लिए जाना जाता है। उनकी भविष्यवाणियों को लेकर लोग काफी दिलचस्पी रखते हैं। वहीं अब तक उनकी कई भविष्यवाणी सटीक साबित हो चुकी है। जिसके कारण लोग इनकी भविष्यवाणी पर यकीन करने लगे हैं।

धरती के भविष्य को लेकर भी बाबा वेंगा द्वारा एक डरावनी भविष्यवाणी की गई है। जिससे लोगों के अंदर खौफ जैसे हालात देखे जा रहे हैं। वहीं जिस तरह से वातावरण में बदलाव और समाज में इसके परिणाम घूम रहे हैं। बाबा वेंगा की इस भविष्यवाणी को सच होता देखा जा रहा है।

Baba Vanga Prediction : बाबा वेंगा की खौफनाक भविष्यवाणी, धरती से खत्म हो जाएगी यह एक चीज, तड़प-तड़प कर जीने को मजबूर रहेंगे लोग!

धरती पूरी तरह से सूख जाएगी?

दरअसल बाबा वेंगा की भविष्यवाणी के मुताबिक आने वाले 145 साल यानी 2170 में धरती पूरी तरह से सूख जाएगी। पृथ्वी पर पानी की कमी देखने को मिलेगी। भविष्यवाणी में उन्होंने स्पष्ट किया की धरती की हरी भरी जमीन रेगिस्तान में बदल जाएगी। भीषण गर्मी पड़ने से लोगों पर इसका असर दिखेगा। साथ ही धरती के उपजाऊ पन भी कम हो जाएंगे।

मानव समाज पर पड़ेंगे प्रतिकूल प्रभाव?

मानव समाज पर इसके प्रतिकूल प्रभाव पड़ेंगे और तेजी से लोग मृत्यु की तरफ बढ़ने लगेंगे। जिस तरह से आजकल के वातावरण में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। वही भीषण गर्मी और बढ़ती तपिश के साथ ही बाबा वेंगा के भविष्यवाणियों को सटीक माना जा रहा है। ग्लेशियर के पिघलने से लेकर अन्य कोई भविष्यवाणी भी उनके द्वारा की गई है।

रिपोर्ट के मुताबिक धरती का 70% हिस्सा पानी से भरा हुआ है जबकि इसमें पीने लायक पानी सिर्फ तीन प्रतिशत ही है। बाकी जल ग्लेशियर के रूप में मौजूद है जबकि 67 प्रतिशत पानी समुद्र में है और यह खारा है। ऐसे में 27 करोड़ लोग को साल में काम से कम 1 महीने पानी की कमी का सामना करना ही पड़ता है। अब बाबा वेंगा की भविष्यवाणी के मुताबिक आने वाले समय में इस स्थिति में और भी बदलाव होगा। जिसके कारण स्थिति बिगड़ सकती है।

कई सटीक भविष्यवाणी

यह पहले भविष्यवाणी नहीं है। जिसे लेकर लोग खौफ में है। इससे पहले भी उन्होंने कई सटीक भविष्यवाणी की है। जिसमें 9/11 जैसे हमले के अलावा कोरोना महामारी जैसे वायरस अटैक का भी जिक्र किया गया था। हालांकि बाबा वेंगा की भविष्यवाणी में कोई वैज्ञानिक तथ्य नहीं होते हैं लेकिन इसके बावजूद उनकी ओर से की गई भविष्यवाणियों को झूठ नहीं कहा जाता है।

कई बार उनकी की गई भविष्यवाणी सटीक साबित हुई है। उनका जन्म 1911 में हुआ था। छोटी उम्र में ही दुर्घटना पर उन्होंने अपनी दोनों आंख खो दी थी और 1996 में उनकी मृत्यु हुई थी। इससे पहले उन्होंने अपने जन्म के 200 से 400 साल पहले तक की भविष्यवाणी की है।