Baba Vanga Prediction : बाबा वेंगा की खौफनाक भविष्यवाणियों से डरे लोग, हुई सच तो दो महीने में ही मचेगा कोहराम! ट्रिप कैंसिल कर रहे लोग

Author Picture
By Kalash TiwaryPublished On: May 26, 2025
Baba Vanga Prediction

Baba Vanga Prediction : देश हो या विदेश, जब भी भविष्यवक्ता की बात आती है तो सबसे पहले बाबा वेंगा का नाम सामने आता है। बुल्गारिया की भविष्यवक्ता बाबा वेंगा की भविष्यवाणी कई बार सच साबित हुई है और एक बार फिर से चर्चा में दुनिया को लेकर कई भविष्यवाणी की है।

जिसमें कुछ बेहद डरावनी है और मानव समाज से जुड़ी हुई है। बाबा वेंगा का जन्म 1911 में बुल्गारिया में हुआ था। 86 वर्ष की उम्र में 1996 में उनका निधन हो गया था। बाबा वेंगा की एक भविष्यवाणी के मुताबिक जल्द ही एक ऐसा समय आएगा, जो भीषण घटनाएं से भरा होगा।

Baba Vanga Prediction : बाबा वेंगा की खौफनाक भविष्यवाणियों से डरे लोग, हुई सच तो दो महीने में ही मचेगा कोहराम! ट्रिप कैंसिल कर रहे लोग

साल 2025 में एक बड़ा आर्थिक संकट

साल 2025 में एक बड़ा आर्थिक संकट आ सकता है। उन्होंने भविष्यवाणी की है कि दुनिया के बाजार में बिगड़ने वाली नीति से देश में तनाव बढ़ेगा। आर्थिक उथल-पुथल मची रहेगी। इसके साथ ही साल 2025 के लिए कई भविष्यवाणी करते हुए उन्होंने कहा कि आर्थिक मंदी का दौर शुरू हो सकता है। बैंकिंग सिस्टम टूट सकता है और कई देश में इसके गंभीर परिणाम देखने को मिलें।गे हिंसा फैल सकती है और इंसानियत का पतन हो सकता है।

उन्होंने आज तक कितनी ही सटीक एक भविष्यवाणियां की है। ऐसे में उनके द्वारा की गई भविष्यवाणी अब सहित साबित हो रही है।

जापान की भविष्यवक्ता रयो तात्सुकी की भयानक भविष्यवाणी 

बाबा वेंगा की तरह ही जापान में एक भविष्यवक्ता ने जुलाई को लेकर बड़ी घोषणा की है। जुलाई में जापान की यात्रा करने वाले हजारों यात्रियों ने इस डर से अपने प्लेन की टिकट, होटल की बुकिंग सभी कैंसिल करना शुरू कर दिया है। जिसे जापान के टूरिज्म को बड़ा झटका लगा है। जापान की भविष्यवक्ता रयो तात्सुकी अपनी भयानक और सटीक भविष्यवाणियों के लिए प्रसिद्ध है। एक बार फिर से उनकी भविष्यवाणी से चिंता का माहौल है। दरअसल उन्होंने अपनी भविष्यवाणी में कहा था कि जुलाई 2025 में जापान और आसपास के क्षेत्र में एक बड़ी प्राकृतिक आपदा आएगी।

इस आपदा में समुद्र के उबलने और एक विशाल सुनामी की बात कही गई है, जो 2011 के सुनामी से अधिक विनाशकारी हो सकता है। यह सुनामी जापान इंडोनेशिया और उत्तरी मारियाना द्वीप समूह को प्रभावित कर सकती है। इस भविष्यवाणी के कारण पूर्वी और दक्षिण पूर्वी एशियाई पर्यटक के यात्रियों में डर फैल गया है।

जिसके कारण टोक्यो, ओसाका और ओकीनाका जैसे शहर के होटल और उड़ाने बुकिंग में 50% तक की कमी देखी गई है। जापान में बुकिंग में भी भारी गिरावट की सूचना सामने आ रही है। दक्षिण कोरिया वियतनाम और थाईलैंड को ट्रैवल के लिए यात्री अपनी दूसरी पसंद मान रहे हैं। ऐसे में अब इस नए बाबा वेंगा की भविष्यवाणी से भी डरी हुई है। यदि ऐसा होता है तो 2 महीने में ही एक बार फिर से डरावनी भविष्यवाणी सच हो सकती है।