कोरोना वायरस पर बाबा वेंगा की खतरनाक भविष्यवाणी, जानें कब आ सकती है अगली लहर

Author Picture
By Kalash TiwaryPublished On: June 2, 2025
baba vanga prediction

Baba Vanga Prediction : देश में एक बार फिर से कोरोना का खतरा बढ़ गया है। कोरोनावायरस के बढ़ते मामले के बीच अब एक्टिव मरीजों की संख्या 3000 के करीब पहुंच गई है। इसी बीच कोरोनावायरस को लेकर भी भविष्यवक्ता बाबा वेंगा ने अपनी किताब में इसका जिक्र किया है।

बुल्गारिया की भविष्यवक्ता बाबा वेंगा ने अपनी किताब में कोरोना की पहली लहर के बारे में जिक्र किया था। उन्होंने भविष्यवाणी की थी कि 2020 में अनजाना वायरस आएगा। यह वायरस अप्रैल में अपने चरण पर होगा।

कोरोना वायरस पर बाबा वेंगा की खतरनाक भविष्यवाणी, जानें कब आ सकती है अगली लहर

अंजाना वायरस तबाही मचाने आएगा

बाबा वेंगा की यह भविष्यवाणी सही साबित हुई थी। बुल्गारिया की रहने वाली एक महिला बाबा वेंगा को भविष्यवक्ता के रूप में जाता है।उन्होंने कोरोना को लेकर भविष्यवाणी करते हुए कहा था कि साल 2020 में एक अंजाना वायरस तबाही मचाने आएगा।

10 साल बाद दोबारा लौटेगा वायरस?

वहीं इसकी दूसरी लहर पर भविष्यवाणी करते हुए उन्होने लिखा था कि ये वायरस 10 साल बाद दोबारा लौटेगा। लोग इससे अंदाजा लगा रहे हैं कि कोरोनावायरस की नई लहर 2030 में वापस आ सकती है। वही बाबा वेंगा के मुताबिक यह पहले से ज्यादा खतरनाक होगा और यह अधिक मौत की वजह भी बनेगा।

कोरोनावायरस के नाम से जाने जाने वाले सोर्स सीओवी 2 एक वायरस है। मेडिकल साइंस के मुताबिक समय के साथ वायरस के अंदर म्यूटेशन आ सकते हैं, जो पहले से मौजूद इलाज और बचाव के तरीकों को एक बार फिर से चौंका सकते हैं। इनका गंभीर परिणाम देखा जा सकता है। हालांकि साइंस के एडवांस होने से उसे रोकना आसान हो सकता है।

बता दे की भविष्यवक्ता बाबा वेंगा साल 5079 तक की भविष्यवाणी कर चुकी है। उनकी कई भविष्यवाणी अब तक सही साबित हो चुकी है। जिसमें सोवियत संघ के विघटन, अमेरिका में 9/11 हमले सहित कई भविष्यवाणियों को सच होते देखा गया है।

ऐसे में उनकी भविष्यवाणियों को नकारा नहीं जाता है। उनका जन्म 1911 में हुआ था और 1996 में 86 वर्ष की उम्र में उनका निधन हो गया था। उनके आंख की रोशनी 12 साल की उम्र में चली गई थी।जिसके बाद उन्होंने दुनिया के लिए कई खतरनाक भविष्यवाणी की है।