5 जुलाई को आएगी बड़ी तबाही! जापानी बाबा वेंगा की भविष्यवाणी से डरी दुनिया, लोग कैंसिल कर रहे टिकट

Author Picture
By Kalash TiwaryPublished On: June 25, 2025
Baba Vanga

Japani Baba Vanga Prediction : इन दिनों दुनिया भर में एक रहस्यमयी भविष्यवाणी सोशल मीडिया से लेकर टीवी चैनल तक पर चर्चा का विषय बनी हुई है। भविष्यवाणी किसी और कि नहीं बल्कि जापान की प्रसिद्ध भविष्यवक्ता बाबा रियो तात्सुकी की है, जिन्हें लोग जापानी बाबा वेंगा कहकर बुलाने लगे हैं।

जापानी बाबा वेंगा ने अपनी चर्चित पुष्तक में 5 जुलाई को लेकर भयानक प्राकृतिक आपदा की आशंका जताई है।भारतीय ज्योतिष द्वारा इस भविष्यवाणी की जांच करने पर कई चौंकाने वाले पहलू सामने आए हैं। जापानी भविष्यवक्ता ने अपनी किताब में दावा किया है कि 5 जुलाई को जापान के दक्षिण समुद्र में समुद्र उबलने लगेगा।

ज्यादा विनाशकारी सुनामी की चेतावनी 

इसके बाद समुद्र के नीचे भयानक ज्वालामुखी विस्फोट हो सकता है। इसके चलते 2011 की भयंकर सुनामी से भी ज्यादा विनाशकारी सुनामी की चेतावनी दी गई है। उनका मानना है कि आपदा इतनी भयानक होगी कि पूरे विश्व में इसका असर महसूस किया जा सकेगा। बता दे कि जापानी बाबा वेंगा की भविष्यवाणी पहले भी कई बार सटीक साबित हो चुकी है।

ऐसे में लोगों के बीच यह भविष्यवाणी चिंता और चेतावनी बन रही है। अब भारत के प्रमुख ज्योतिषाचार्य ने इस भविष्यवाणी की ग्रह आधारित परिचय खोली तो कई निष्कर्ष सामने निकल गए हैं। जिनमें 5 जुलाई को जो योग बन रहा है, उसमें चंद्रमा तुला राशि में होंगे। चंद्रमा पर गुरु की दृष्टि रहेगी। कुल मिलाकर उस दिन कोई भी अत्यधिक अशुभ ग्रह योग नहीं बन रहा है।

24 जुलाई की अमावस्या को  खतरनाक ग्रह संयोग

भारतीय ज्योतिष के अनुसार 24 जुलाई की अमावस्या को ऐसा खतरनाक ग्रह संयोग बन रहा है, जिसे अशुभ और संभावित आपदा जनक माना गया है। मंगल और केतु समान अंश पर युति करते हैं, जो आकस्मिक आपदा, विस्फोट, अग्नि और प्राकृतिक घटनाओं से जुड़ा हुआ हो सकता है। बुध और चंद्रमा जल तत्व की राशि कर्क में रहेंगे। मानसून और सामुद्रिक गतिविधि को प्रभावित करने वाले योग बन सकते हैं।

शनि की जल तत्व की राशि मीन में होने से भारी बारिश, जल आपदा और भूकंप जैसे प्रभाव संभव है। ऐसे में 24 जुलाई को जापान में समुद्री तूफान या ज्वालामुखी विस्फोट की आशंका को बल मिल रहा है। भारत के पहाड़ी इलाके हिमाचल, उत्तराखंड और नॉर्थ ईस्ट राज्यों में बादल फटने जैसी आपदा देखी जा सकती है।

इस मामले में कई विशेषज्ञों द्वारा अपनी राय दी गई है। जिन्होंने कहा है कि बाबा बेंगा हो या तत्सुकी की भविष्यवाणी तभी प्रासंगिक होती है, जब खगोलीय घटनाएं भी उनका समर्थन करें। 5 जुलाई को अपेक्षाकृत मौसम शांत रह सकता है लेकिन 24 जुलाई को यह स्थिति बन रही थी, जो काफी हद तक संभावित संकट की ओर इशारा कर रही है।

अब सच्चाई जो भी हो लेकिन 5 जुलाई को लेकर किए गए बाबा तत्सुकी की इस भविष्यवाणी को बड़े स्तर पर चर्चा का विषय माना जा रहा है और जापान के लोग इस भविष्यवाणी से डरे हुए हैं। वहीं इन भविष्यवाणियों को देखते हुए कई टूरिस्ट अपनी यात्रा को कैंसिल कर चुके हैं।