बाबा वेंगा की एक और डरावनी भविष्यवाणी, बताया- किस साल समाप्त होगी दुनिया, कई खौफनाक प्रिडिक्शन से डरा मानव समाज

बाबा वेंगा ने आर्थिक संकट की भी भविष्यवाणी की है। अमेरिका और चीन जिस तरह से एक दूसरे पर टैक्स की बौछार कर रहे हैं।ऐसे में कई देशों की मंदी और गरीबी इस भविष्यवाणियों को सटीक कर सकती है।

Kalash Tiwary
Kalash Tiwary
Published:

Baba Vanga Prediction : भविष्य की चर्चा हो और भविष्यवाणियों का जिक्र हो तो बाबा वेंगा का नाम सबसे प्रमुख है। कभी-कभी कुछ भविष्यवाणी इतनी सटीक होती है कि हमें सोचने पर मजबूर कर देती है कि क्या वाकई कोई समय से पहले आने वाले काल को देख सकता है?

ऐसे ही एक कहानी है बाबा वेंगा की। प्रसिद्ध रहस्यवादी बाबा वेंगा की भविष्यवाणी में कुछ ऐसा ही है जो फिर से सुर्खियों में है। हाल ही में म्यांमार में आए विनाशकारी भूकंप के बाद उनके कई भविष्यवाणियों को सटीक माना जा रहा है। उनके 2025 को लेकर की गई चेतावनी पर दुनिया की निगाहें एक बार फिर से टिक गई है।

बता दे की बाबा वेंगा एक दृष्टिहीन महिला थी, जो अपने रहस्यमई पूर्वानुमान के लिए दुनिया भर में मशहूर हो गई। कहा जाता है कि उन्होंने अपने जीवन काल में सैकड़ो घटनाओं की सटीक भविष्यवाणी की है, जो उनके जाने के कई सालों बाद सच हुई है।

इनमें 911 का हमला, कोरोना महामारी और राजकुमारी डायना की मौत जैसी घटनाएं शामिल थी। हालांकि उनके पूर्वानुमानों का कोई वैज्ञानिक प्रमाण मौजूद नहीं है। फिर भी उनके घटनाओं का जिक्र बार-बार किया जाता है और उनकी भविष्यवाणियों को गंभीरता से लिया जाता है।

बाबा वेंगा की भविष्यवाणी फिर से चर्चा का विषय

2025 को लेकर बाबा वेंगा की भविष्यवाणी फिर से चर्चा का विषय है। बाबा वेंगा ने 2025 को मानव सभ्यता के लिए ट्रेनिंग पॉइंट बताया है। यह एक ऐसा साल होगा जब विनाश की लहरें उठनी शुरू हो जाएगी।

भविष्यवाणी की माने तो धरती पर एक भयंकर भूकंप आएगा जो मानव जीवन को झकझोर का रख देगा। यूरोप एक भीषण युद्ध की चपेट में आ जाएगा और इसका जनसंख्या और संरचना दोनों पर खड़ा प्रभाव देखने को मिलेगा

इतना ही नहीं बाबा वेंगा ने आर्थिक संकट की भी भविष्यवाणी की है। अमेरिका और चीन जिस तरह से एक दूसरे पर टैक्स की बौछार कर रहे हैं।ऐसे में कई देशों की मंदी और गरीबी इस भविष्यवाणियों को सटीक कर सकती है।

म्यांमार में आए भूकंप में 3000 से ज्यादा लोगों की मौत

बता दे की 2025 की शुरुआत में ही म्यांमार में आए भूकंप में 3000 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। आधिकारिक तौर पर इस त्रासदी को बाबा वेंगा की भविष्यवाणियों से नहीं जोड़ा गया लेकिन समय और घटनाओं के अजीब मेल ने एक बार फिर से इस पर चर्चा की है।

बाबा वेंगा ने कई और भविष्यवाणी

2025 के अलावा बाबा वेंगा ने कई और भविष्यवाणी आती है

  • बाबा वेंगा उन्होंने 2028 में मानव शुक्र ग्रह पर ऊर्जा की तलाश का जिक्र किया है।
  • इसके अलावा 2033 में ग्लोबल वार्मिंग के कारण बर्फ की चट्टान पिघलेगी। जिससे समुद्र के जलस्तर बढ़ने की भी भविष्यवाणी उनके द्वारा की गई है
  • बाबा वेंगा के अनुसार 2076 में कम्युनिज्म का नया दौर शुरू होगा, जो पूरी दुनिया में फैलेगा।
  • साथ ही 2130 में एलियन से संपर्क स्थापित किए जाएंगे और उसके साथ सहयोग की शुरुआत की बात भी बाबा वेंगा की भविष्यवाणी में की गई है
  • 2170 में पृथ्वी पर भयंकर सुखाड़ पड़ेगा। जिससे जीवन संकट में आ जाएगा। उनकी भविष्यवाणियों में इस बात का भी जिक्र मिलता है।
  • 3005 के लिए उनकी भविष्यवाणी में पृथ्वी और मंगल की सभ्यता के बीच टकराव की बात कही गई है।
  • बाबा वेंगा के अनुसार 5079 वही साल होगा जब दुनिया हमेशा के लिए समाप्त हो जाएगी।

हालांकि उनके वैज्ञानिक दृष्टिकोण भले ही सत्यापित ना हो लेकिन बाबा वेंगा की भविष्यवाणी और होने वाली घटनाओं से हमें बार-बार चेतावनी मिल रही है।