9 करोड़ किसानों को मिलेंगे 2000 रुपए, जानें कब आएगी PM Kisan सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त, Ekyc प्रक्रिया को करें पूरा

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के नियम अनुसार पहली किस्त अप्रैल से जुलाई के बीच, दूसरी किस्त अगस्त से नवंबर के बीच और तीसरी किस्त राशि दिसंबर से मार्च के महीने में जारी की जाती है।

Kalash Tiwary
Kalash Tiwary
Published:

PM Kisan : देश के करोड़ों किसानों के लिए बड़ी खबर हैं। पीएम किसान सम्मान निधि योजना केंद्र सरकार की बड़ी योजना हैं। जिसके तहत किसानों को सालाना 6000 रूपए 3 समान किस्तों में उपलब्ध कराए जाते हैं। चार महीने पर तीन किस्तों में उन्हें 2000 रूपए खाते में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के जरिए भेजे जाते हैं। इसका लाभ अभी तक 7 करोड़ किसानों को मिलता है।

जिनके पास 2 हेक्टेयर तक जमीन है। उनके यह सुविधा उपलब्ध कराई गई है। करोड़ों किसान अगली किस्त का इंतजार कर रहे हैं। ध्यान रहे PM Kisan योजना का लाभ केवल उन्हीं किसानों को मिलना है, जिन्होंने सरकार द्वारा जारी किए गए सभी नियम का पालन किया है। Ekyc, भूलेख का सत्यापन, बैंक खाता आधार से लिंक और एनपीसीआई की प्रक्रिया पूरी करने वाले किसानों को ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिलेगा।

इस तरह मिलती है क़िस्त 

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के नियम अनुसार पहली किस्त अप्रैल से जुलाई के बीच, दूसरी किस्त अगस्त से नवंबर के बीच और तीसरी किस्त राशि दिसंबर से मार्च के महीने में जारी की जाती है। इस आधार पर अगली क़िस्त की राशि अप्रैल से जुलाई के बीच जारी होने का अनुमान है।

किसान हेल्पलाइन नंबर जारी 

माना जा रहा है की जून महीने में किसानों को खाते में राशि भेजी जा सकती है। इसका लाभ 9 करोड़ 70 लाख से अधिक किसानों को मिलेगा। प्रधानमंत्री किसान योजना के किसी भी समस्या के लिए किसान हेल्पलाइन नंबर 15261 या 1800115526 पर संपर्क कर अपने परेशानी का हाल ले सकते हैं।

  • किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए ईकेवाईसी का कार्य पूरा करना होगा।
  • इसके लिए उन्हें आधार नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को दर्ज कर ई केवाईसी की प्रक्रिया को पूरा करना होगा।
  • मोबाइल आधार से लिंक होना अनिवार्य है। प्ले स्टोर पर जाकर पीएम किसान निधि ऐप को डाउनलोड करें।
  • इस प्रक्रिया को पूरा किया जा सकता है। इसके साथ ही भूमि सत्यापन का कार्य अवश्य पूरा करें।
  • साथ ही किसानों को अपने खाते पर एनपीसीआई करवाना होगा।
  • नजदीकी बैंक शाखा पर बैंक पासबुक और आधार कार्ड के जरिए इस प्रक्रिया को पूरा किया जा सकता है।