दीप सिद्धू-लक्खा सिधाना के इशारे पर किसान पहुंचे थे लाल किला, जानिए कौन है यह

Share on:

बीते दिन गणतंत्र दिवस पर किसानों द्वारा राजधानी की सड़कों पर जमकर उत्पात मचाया गया। इस पूरी हिंसा के लिए कुछ नाम सुखियों में आए है। जिस पर सबसे ज्यादा चर्चित नाम है दीप सिद्धू। प्राप्त जानकरी के अनुसार, यह वहीं शख्स है जिसके कहने पर किसानों ने लाल किला के तरफ रुख किया और फिर हिंसा फैल गई। दीप सिद्धू के बाद लाखा सिधाना का नाम सामने आ रहा है। इन दोनों द्वारा ही किसानों को भड़काया गया। और फिर लाल किले पर पहुंच कर दीप सिद्धू ने ही प्रचार पर निशान साहिब फहराने के लिए कहा।

कौन है लाखा सिधाना?
पंजाब के भटिंडा में रहने वाला लाखा सिधाना क्रिमिनल जगत का एक बड़ा नाम है। लाखा सिधाना का असली नाम लखबीर सिंह सिधाना है और वो पहले कबड्डी का अच्छा खिलाड़ी था। लेकिन इस आपराधिक दुनिया में घुसने के बाद वो इसका एक बड़ा नाम बन गया। आपको बता दे लाखा के ऊपर पूर्व में भी बहुत मामले दर्ज है और वो कई बार जेल तक होकर आया है। लाखा सिधाना अभी युवाओं को सरकार और सिस्टम के खिलाफ भड़काने का काम करता है।

दीप सिद्धू और लाखा सिधाना ने किसानों को भड़काया
जब किले पर पहुंचने वाले किसानों से बातचीत की गई, तो उनसे प्राप्त जानकारी के अनुसार दीप सिद्धू और लाखा सिधाना नाम के दो नेताओं ने युवा को लेकर लाल किला जाने के लिए कहा। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सीनियर किसान इस बात को लेकर राजी नही थे। लेकिन कुछ युवा प्रदर्शनकारी किसान उनकी बातों में आ गए और अपने तय समिति से पहले सुबह 8:30 बजे ही सिंघु बोर्डर से लाल किले की तरफ बढ़ गए। उनके साथ ही फिर कई संगठन भी वहां पहुंच गए।