किसान के बेटे को आया Income Tax का नोटिस, करोड़ों के ट्रांजेक्शन ने उड़ाए होश

Akanksha
Published on:

खंडवा। अगर आप भी ऑनलाइन ट्रांजेक्शन (online transaction) करते है तो आप सावधान हो जाइए। अगर आप ज्यादा अमाउंट का ट्रांजेक्शन करते है तो आपके घर भी इनकम टेक्स (Income Tax) का नोटिस आ सकता है। आपको बता दें कि, मध्य प्रदेश (Madhya pradesh) के खंडवा (Khandwa) के देशगांव से एक मामला सामने आया है जहां एक युवक प्रवीण राठौर को आयकर विभाग (Income tax department) ने नोटिस भेजा। बताया जा रहा है कि, प्रवीण राठौर ने 290 करोड़ के ट्रांजेक्शन किया था जिसको लेकर जवाब पेश करने के लिए इनकम टेक्स ने नोटिस भेजा है।

ALSO READ: Colours For Happiness : इन रंगों से दूर करें नकारात्मक प्रभाव और बुरे विचारम ये बीमारियां भी होगी खत्म

बता दें कि, इस राशि का ट्रांजेक्शन मुंबई के एक्सिस बैंक (Axis Bank) के दो चालू खातों में हुआ है। वहीं इस मामले में प्रवीण राठौर को खंडवा के आयकर अधिकारी ने 15 मार्च को जवाब पेश करने के लिए बुलाया है। उल्लेखनीय है कि, जब आयकर विभाग का यह नोटिस प्रवीण को मिला तो उसके होश उड़ गए। बताया जा रहा है कि, प्रवीण एक छोटे किसान का बेटा है। वहीं इतनी बड़ी राशि के उसके नाम से ट्रांजेक्शन किए जाने पर वह परेशान हो गया है। वहीं अब प्रवीण इस मामले को लेकर आयकर दफ्तर से लेकर संभाग आयुक्त, पुलिस के चक्कर लगा रहा है।

ALSO READ: Weather Update: अगले दो दिनों में बदलेगा मौजम का मिजाज, इन राज्यों में होगी बारिश

मार्च-अप्रैल में आया इनकम टैक्स का नोटिस

आपको बता दें कि, प्रवीण राठौर को बीते साल यानी 2021 के मार्च-अप्रैल में पहली बार इनकम टैक्स का नोटिस मिला था। हालांकि उस समय उसे लगा कि कोई उसके साथ मज़ाक कर रहा है। लेकिन नवंबर 2021 में उसे दूसरा नोटिस आया जिसमें 290 करोड़ के ट्रांजेक्शन के बारे में पूछा गया था। तब प्रवीण के होश उड़ गए कि इतनी बड़ी राशि का ट्रांजेक्शन उसने अपने बैंक खाते से कभी-भी नहीं किया तो यह नोटिस कैसे आया। वहीं प्रवीण ने बताया कि, वह न तो कभी मुंबई गया और न ही उसका एक्सिस बैंक में कोई खाता है।