Weather Update: अगले दो दिनों में बदलेगा मौजम का मिजाज, इन राज्यों में होगी बारिश

Mohit
Published on:
heavy rain

Weather Update: उत्तर भारत के कई राज्यों में गर्मी की मार शुरू हो गई है. वहीं, पश्चिमी विक्षोभ के सक्रीय होने की वजह से कुछ राज्यों में बारिश भी देखने को मिलने की आशंका है. मौसम विभाग के अनुसार, हरियाणा, पंजाब, बिहार समेत कई राज्यों में गर्मी के साथ हल्की बारिश देखने को मिल सकती है. मौसम विभाग के अनुसार, मैदानी इलाकों में तेज हवाएं चलने की आशंका है.

यह भी पढ़े – IPL 2022 में RCB के कप्तान Faf du Plessis के बारे में जाने ये Interesting Facts

वहीं, दिल्ली का मौसम अगले 24 घंटों तक काफी साफ़ दिखाई देगा। हालांकि, दिल्लीवासियों को थोड़ी ठंडी हवाओं का सामना करना पड़ सकता है. वहीं, तापमान 31 डिग्री सेल्सियस तक जाएगा. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि, 15 मार्च तक गुजरात, पूर्वी राजस्थान, महाराष्ट्र और पश्चिमी मध्यप्रदेश में गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है. विभाग ने आगे कहा कि आज यानी रविवार को कुछ हिस्सों में हल्की बारिश भी हो सकती है.

यह भी पढ़े – भगोरिया पर्व पर चढ़ा आधुनिकता का रंग, Selfie से हुआ प्यार का इजहार, देखें Viral Photos

मौसम वैज्ञानिक पीके साहा (Meteorologist PK Saha) का कहना है कि मौसम के नए सिस्टम का असर दो दिनों तक रहेगा। अर्थात 15 मार्च तक हल्की बारिश होने के आसार पूरे प्रदेश में है। फिलहाल भी दो दिनों से प्रदेश में मौसम का परिवर्तन देखने को मिल रहा है। इसके चलते कुछ शहरों में हल्के बादल शाम के समय छाए हुए रहे।