हार्दिक पंड्या को मिस कर रही वाइफ नताशा, फोटो शेयर कर लिखा- Missing Him

Ayushi
Published on:

हार्दिक पंड्या इस समय अपनी मंगेतर नताशा स्टानकोविक के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव भी रहते हैं। हार्दिक पंड्या के घर नन्हा मेहमान आ चुका है। इस बात की जानकारी उन्होंने ने खुद सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर दी थी। उन्होंने अपने बेटे के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर कि थी।

https://www.instagram.com/p/CE1eiUmAtva/

वहीं अभी हार्दिक और नताशा इन दिनों एक दूसरे से दूर है क्योंकि हार्दिक इस समय दुबई में अपनी टीम मुबंई इंडियन्स के साथ हैं और नताशा अपने न्यू बोर्न बेबी के साथ घर पर है। अभी नताशा हार्दिक को बेहद मिस कर रही है। इस बात की जानकारी उन्होंने ने खुद सोशल मीडिया के जरिए दी है। जैसा की आप सभी जानते है नताशा और हार्दिक दोनों ही सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते है।

https://www.instagram.com/p/CE_o_u8AHcu/

वह आए दिन सोशल मीडिया पर कुछ ना कुछ शेयर करते ही रहते है। फैंस भी इनकी तस्वीरों को काफी पसंद करते है। अभी हाल ही में नताशा ने सोशल मीडिया पर हार्दिक के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की है जिससे पता चलता है कि नताशा इन दिनों हार्दिक को कितना ज्यादा मिस कर रही है। आपको बता दें, नताशा ने हाल ही में कुछ पुराने पलों को याद किया और उन्हीं का यादों को खो गईं।

https://www.instagram.com/p/CEYnndhlHP6/

ये जो तस्वीरें नताशा ने शेयर की है वो उन्होंने ने खुद क्लिक की है ये एक सेल्फी है। तस्वीरों में वह दोनों पूल के अंदर में किनारे में खड़े होकर सेल्फी ले रहे हैं। इनके कैप्शन में उन्होंने ने एक हार्ट वाली इमोजी के तुम लिखकर हार्द‍िक को टैग किया है। साथ ही ये #us #tb #missinghim इस्तेमाल किए है। जानकारी के मुताबिक, हार्दिक नताशा ने अपने बेबी का नाम अगस्त्य रखा है।

https://www.instagram.com/p/CEQxSnil5om/

नताशा ने अपने बेबी को 30 जुलाई को जन्म दिया है। हार्द‍िक भी नताशा और अपने बच्चे को मिस करते हैं वह अक्सर सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करते रहते है। बता दे, नताशा स्टेनकोविक ने साल 2013 में प्रकाश झा की फिल्म सत्याग्रह से डेब्यू किया था। वह अब तक हॉलिडे, ढिशक्यायूं, ऐक्शन जैक्शन, डैडी, फुकरे रिर्टन्स जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। वह चर्चित शो बिग बॉस 8 में भी नजर आई थीं।

https://www.instagram.com/p/CDZM6DEARLy/