Viral Video : जब अचानक कपल डांस करते हुए पति की खिसकी पेंट

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: August 15, 2021

नई दिल्ली: अक्सर आपने सोशल मीडिया पर कई तरह की फनी वीडियोज वायरल होते हुए देखी ही होगी इसी कड़ी में आज हम आपको लिए आज लेकर आये है कुछ ऐसा ही मजेदार फनी वीडियो जो इन दिनों सोषा मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

जी हाँ, दरअसल, हम बात कर रहे है ऐसे वायरल कपल डांस की जिसमे पति-पत्नी मस्त मगन होकर कपल डांस करते हुए नजर आ रहे है इस बीच पति के साथ कुछ ऐसा हुआ कि सभी हैरान रह गए. आगे हैरानी की बात सुनकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।

अचानक खिसकी पति की पैंट
दरअसल, इस डांस वीडियो में नजर आ रहा पति काफी रोमांटिक है। वह डांस करते हुए अपनी पत्नी को किस भी करता जा रहा है।तभी अचानक उसका पैंट नीचे गिर जाता है। फिर उसे पत्नी का हाथ छोड़कर अपना पैंट ठीक करना पड़ जाता है।कैमरा की तरफ देखकर डांस कर रहा पति इस हरकत के बाद भी सकपकता नहीं है बल्कि कॉन्फिडेंस के साथ सिचुएशन हैंडल कर लेता है।

यहाँ क्लीक कर देखें वायरल वीडियो : :

https://www.instagram.com/p/CSjuyPNhmfg/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_video_watch_again

वहीँ अगर बात की जाए इंस्टाग्राम पर शेयर किये गए इस वायरल वीडियो की तो इसे अब तक लगभग 5 हजार से जयादा लोग देख चुके हैं।

 

https://www.instagram.com/younglandlord01/https://www.instagram.com/p/CSjuyPNhmfg/?