वर्जिन भानुप्रिया फिल्म में लीड रोल के लिए उर्वशी ने ली इतनी फीस, जानकर हैरान रह जाएंगे आप

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: July 11, 2020
virgin bhanupriya

बोलीवुड की बोल्ड और हॉट एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अपने सेक्सी लुक को लेकर चर्चाओं में बनी रहती हैं। वह अक्सर इंटरनेट पर सेक्सी लुक के साथ दिखाई देती हैं। लेकिन अभी लकुच दिनों से वह अपनी कुछ शादी की तस्वीरों को लेकर चर्चा में थी। ये तस्वीरें उर्वशी की फिल्म वर्जिन भानुप्रिया की तस्वीरें है। आपको बता दे, इस फिल्म में उर्वशी लीड रोल में हैं। वे अर्बन शहर की सेमी-अर्बन लड़की बनी हैं, जिसने अपनी जिंदगी में सबकुछ किया है। लेकिन सेक्स नहीं किया।

urvarshi

ये फिल्म एक रूढ़िवादी लड़की पर आधारित है। जो अपनी वर्जिनिटी खोने का फैसला करती है और वह सोचती है कि यह आज की दुनिया में सबसे आसान काम है ,उसके बाद वह कई कोशिशें करती है। लेकिन उसके सारे प्रयास बेकार हो जाते हैं। आपको बता दे, इस फिल्म में उर्वशी और गौतम के अलावा अर्चना पूरण सिंह, देलनाज इरानी, राजीव गुप्ता और ब्रिजेन्द्र काला हैं। इस फिल्म में सभी भानुप्रिया की विर्गिनिटी को लेकर परेशान हैं। ये जी 5 पर 16 जुलाई को रिलीज होगी।

virgin bhanupriya 1

इस फिल्म में उर्वशी का अंदाज़ काफी अलग है। वहीं जानकारी के अनुसार, बताया जा रहा है की इस फिल्म के लिए उर्वशी ने तगड़ी फीस ली है। वहीं मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उर्वशी को इस फिल्म के लिए लगभग 7 करोड़ रुपये दिए गए हैं। साथ ही उर्वशी को एक और फिल्म के लिए ऑफर आया था। लेकन फिल्म की डेट उनके दूसरे काम से मैच नहीं हुई इसलिए उन्होंने माना कर दिया।