उर्वशी रौतेला ने रचाई गौतम गुलाटी संग गुपचुप शादी, फोटो वायरल

Ayushi
Updated on:

बॉलीवुड की बोल्ड और हॉट एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अपने सेक्सी लुक को लेकर चर्चाओं में बनी रहती हैं। वह अक्सर इंटरनेट पर सेक्सी लुक के साथ दिखाई देती हैं। लेकिन इस बार वह सेक्सी और हॉट लुक के कारण नहीं बल्कि अपनी शादी को लेकर सुर्खियां बटोर रही है। दरअसल, सोशल मीडिया पर उर्वर्शी और गौतम गुलाटी की शादी की तस्वीरें जमकर वायरल हो रही है। फैंस इन तस्वीरों को देख कर आश्चर्यचकित रह गए है। लोग अब ये जानना चाहते हैं कि क्या ये बात सच है।

https://www.instagram.com/p/CCIY9K6sN0f/

क्या इन दोनों ने शादी कर ली है? क्या अब ये दोनों साथ है? ऐसे कई सारे सवाल लोगों के मन में घूम रहे हैं। वहीं आपको बता दे, इन तस्वीरों को गौतम गुलाटी ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। साथ ही इस पर कैप्शन भी लिखा है। इस कैप्शन में गौतम ने लिखा है – शादी मुबारक नहीं बोलोगे? इन फोटो में आप दोनों को फेरे लेते देख सकते हैं। वहीं इन दोनों की एक और रोमांटिक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

urvarshi1

हालांकि आपको बता दें कि इन दोनों की शादी असल में नहीं हुई है। ये एक फिल्म का सीन है। जी5 की फिल्म का नाम वर्जिन भानुप्रिया है। इस फिल्म में उर्वशी लीड रोल में हैं। वे अर्बन शहर की सेमी-अर्बन लड़की बनी हैं, जिसने अपनी जिंदगी में सबकुछ किया है। लेकिन सेक्स नहीं किया। इस फिल्म में उर्वशी और गौतम के अलावा अर्चना पूरण सिंह, देलनाज इरानी, राजीव गुप्ता और ब्रिजेन्द्र काला हैं। इस फिल्म में सभी भानुप्रिया की विर्गिनिटी को लेकर परेशान हैं। ये जी 5 पर 16 जुलाई को रिलीज होगी।