आखिर Urfi Javed को मिल ही गया उसका प्रिंस चार्मिंग, जानें कौन है वो शख्स

रियलिटी शोज आज के समय में नेशनल टीवी की जान बन गए है। इसमें नए लोगों के साथ ही कुछ पॉपुलर सेलेब्स को देखने का भी मौका मिलता है। इसके साथ ही इन रियलिटी शोज की वजह से आप अपने फेवरेट स्टार को और अच्छे से जान पाते है। उनकी पर्सनल लाइफ, नेचर, एटीट्यूड, हर चीज को गौर से देख सकते है। उर्फी जावेद (Urfi Javed) का नाम तो सभी लोगों ने सुना ही है। अपने फैशन सेंस के कारण चर्चा में रहने वाली उर्फी जावेद आजकल एमटीवी के रियलिटी शो स्पिलिट्सविला में दिखाई दे रही है। शो में बाकि लड़कियों की तरह ही उर्फी जावेद भी अपने सपनों का राज कुमार ढूंढ़ने आई हैं।

प्रोमो वीडियो हो रहा वायरल

मेकर्स लगातार सोशल मीडिया पर शो के प्रोमो वीडियो शेयर कर रहे है। हाल ही में अपलोड हुए प्रोमो वीडियो को देखकर लग रहा है कि उर्फी जावेद को उनका सपनों का राज कुमार शायद मिल गया है। इस शख्स का नाम कशिश ठाकुर है। पहली नज़र में देखते से ही उर्फी को इनसे प्यार हो गया था। प्रोमो वीडियो में आप देख सकते है कि सनी लियोनी समंदर किनारे डांस करते हुए वहां मौजूद सभी कंटेस्टेंट्स को बोलती हैं कि उन्हें अपने पार्टनर के साथ एक टास्क करना है।

Also Read – Parineeti Chopra पर चढ़ी बेबाकी, कैमरे के सामने दिए ऐसे पोज

आखिर Urfi Javed को मिल ही गया उसका प्रिंस चार्मिंग, जानें कौन है वो शख्स

 

View this post on Instagram

 

A post shared by MTV Splitsvilla (@mtvsplitsvilla)

Also Read – Urvashi Rautela ने आखिर कान पकड़कर किसे कहा ‘राजाजी’? इंटरनेट पर वायरल हुआ वीडियो

उर्फी के प्यार में पागल हुए कशिश ठाकुर

कशिश ठाकुर कहते है कि मैं तो कल ही लकी हो गया था, जब मेरी मुलाकात उर्फी जावेद से हुई थी। कशिश की ये बात सुनकर उर्फी ब्लश करने लगती है। उनके एक्स्प्रेशन्स देखने लायक रहते है। इस शो को सनी लियोनी और अर्जुन बिजलानी होस्ट कर रहे हैं। ये तो दिख ही रहा है कि उर्फी जावेद ने कशिश ठाकुर पर अपना जादू सा कर दिया है।