Pankaj Tripathi के परिवार के इस सदस्य ने किया दुनिया को अलविदा, पड़ा दुःख का कहर

पंकज प्रिपाठी एक बहुत ही उम्दा कलाकार है जो कि पिछले कई वर्षों से अपने अभिनय के द्धारा फैंस के दिलों पर राज कर रहे है जिसके चलते मौजूदा समय में पूरे देश भर में पकंज त्रिपाठी के ही चर्चे है और सभी लोग पंकज को बेहद ज्यादा पसंद भी करते है. पंकज त्रिपाठी उन स्टार्स में आते है जिन्होंने भारत में वेब-सीरीज का ट्रेंड चलाया है. इसी से आप ये अनुमान लगा सकते है कि पंकज त्रिपाठी का देश में कितना बड़ा नाम है.

Pankaj Tripathi upcoming movie Kaagaz trailer release today, film based on True incident Kaagaz Trailer: सरकारी काग़ज़ों में 'मरे' लेकिन ख़ुद को ज़िंदा साबित करने के लिए संघर्ष करेंगे Pankaj Tripathi

पंकज त्रिपाठी इस वक्त मीडिया में काफी ज्यादा लाइमलाइट में बने हुए है ऐसा इसलिए क्योंकि अभी कुछ वक्त पहले ही पंकज त्रिपाठी को लेकर एक बुरी न्यूज प्रकाश में आई है जिसने सभी को हिला कर रख दिया है और इस न्यूज के आने के बाद से स्वयं पंकज त्रिपाठी भी काफी ज्यादा दुखी है क्योंकि ऐसा बताया जा रहा है कि पंकज त्रिपाठी के एक बहुत ही क्लोज्ड मेंबर ने दुनिया को विदा कह दिया है जिसकी वजह से इस वक्त उनके ऊपर मानो दुखों का पहाड़ ही टूट गया हो.

Pankaj Tripathi के परिवार के इस सदस्य ने किया दुनिया को अलविदा, पड़ा दुःख का कहर

Also Read – जूनियर NTR के चचेरे भाई नंदमुरी तारक रत्न का निधन, PM मोदी ने जताया शोक

पंकज त्रिपाठी ने अपनी लाइफ में बेहद ज्यादा नाम कमाया है और स्वयं की काफी बड़ी पहचान बना ली है जिसके चलते अब उन्हें किसी के भी इंड्रोडक्शन की आवश्यकता नहीं है. पंकज त्रिपाठी ने अपनी लाइफ में बहुत सारी हिट वेब-सीरीज़ दी है जिनमें सबसे ऊपर नाम आता है मिर्ज़ापुर का जो कि सुपर हिट वेब सीरीज रही है और इस वेब सीरीज़ को हिट बनाने में दो लोगो का सबसे बड़ा योगदान थ। जिसमें से एक तो स्वयं पंकज त्रिपाठी है जिन्होंने इसमें क़ालीन भैया जैसा धासू और दमदार एक्टिंग और ज़बरदस्त रोल प्ले किया था और दूसरे शक्स के बारे में बताए तो वह और कोई नहीं बल्कि दिव्येंदु शर्मा है जिन्होंने इस वेब सीरीज में मुन्ना भैया का किरदार निभा कर इस रोल में जान दाल दी और इस वेब सीरीज को सुपरहिट बना दिया था।

Pankaj Tripathi के परिवार के इस सदस्य ने किया दुनिया को अलविदा, पड़ा दुःख का कहर

यहां आपको बता दें कि अभी कुछ वक्त पहले ही पंकज त्रिपाठी को लेकर एक बेहद ही बुरी न्यूज सामने आई है। ऐसा इसलिए क्योंकि अभी-अभी उनके एक काफी क्लोज्ड मेंबर ने बहुत ही कम एज में दुनिया को अलविदा बोल दिया है। यह व्यक्ति और कोई नहीं बल्कि वही है जिन्होंने पंकज त्रिपाठी के साथ मिर्ज़ापुर में काम किया था और साथ में बेहद स्पेशल पल भी बिताए थे. चलिए अब आगे आपको बताते हैं कि आखिर क़ालीन भैया उर्फ़ पंकज त्रिपाठी के किस करीबी ने दुनिया को अलविदा बोल दिया है.

Also Read – महाशिवरात्रि पर शिव भक्ति में लीन हुए मुकेश अंबानी, बड़े बेटे के साथ सोमनाथ मंदिर दर्शन करने पहुंचे, देखें वीडियो

मिर्ज़ापुर वेब सीरीज एक ऐसी सीरीज है। जिसे लोग आज भी देखना बेहद ज्यादा पसंद करते है. मिर्ज़ापुर वेब-सीरीज के एक बड़े कलाकार इस वक्त मीडिया में कुछ ज्यादा ही चर्चा का विषय बने हुए है। ऐसा इसलिए क्योंकि अभी कुछ वक्त पहले ही एक बड़ी दुखद न्यूज सामने आई है जो यह है कि पंकज त्रिपाठी के एक बड़े ही क्लोज्ड मेंबर ने दुनिया को अलविदा कह दिया है.

Pankaj Tripathi के परिवार के इस सदस्य ने किया दुनिया को अलविदा, पड़ा दुःख का कहर

पंकज त्रिपाठी जी के इस करीबी के विषय में बताए तो वह और कोई नहीं बल्कि उनके क्लोज फ्रेंड शाह नवाज़ प्रधान है जिन्होंने उनके साथ मिर्ज़ापुर में काम किया था और पुलिस वाले का रोल प्ले किया था. शहनवाज़ जी और पंकज त्रिपाठी दोनों बेहद अच्छे मित्र भी थे जिसके चलते क़ालीन भैया मतलब पंकज त्रिपाठी को अपने इस मित्र शाहनवाज़ प्रधान के स्वर्गवास का काफी बड़ा झटका लगा है और वह बेहद ही ज्यादा दुखी है.