Sidharth Shehnaaz Love Story: बेसुध हालत में सिद्धार्थ के दर्शन करने पहुंची शहनाज, देखें तस्वीरें

Sidharth Shehnaaz Love Story: सिद्धार्थ शुक्ला की असामयिक मौत हुई है। इस बात पर किसी को भी यकीन नहीं कर पा रहा है। बताया जा रहा है कि एक्टर सिद्धार्थ ने अपनी अंतिम सांस अपनी दोस्त व प्रेमिका शहनाज गिल की गोद में ली थी। ऐसे में आज अंतिम संस्कार के समय शहनाज गिल बेसूद हालात में पहुंची है।

सहनाज सिद्धार्थ की अंतिम सांस तक उसके साथ थी। दरअसल, 2 सितंबर की सुबह सिद्धार्थ को हार्ट अटैक आया जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि खुद शहनाज के पिता संतोख सिंह ने बताया कि सिद्धार्थ की मौत के बाद शहनाज टूट गई है और कुछ बोल पाने की स्थिति में नहीं है।

वहीं एक्ट्रेस के पिता ने ही एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि सिद्धार्थ शुक्ला ने अपनी सांस शहनाज की गोद में ली थी और अंतिम समय में वह उनके साथ थी। बताया जा रहा है कि सिद्धार्थ शुक्ला की पार्थिव देव को ओशिवारा शमशान घाट ले जाया गया है। उनके मित्र शहनाज गिल भी अंतिम संस्कार स्थल पर पहुंची है और काफी बेसुध हालत में थी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक शहनाज गिल किसी से बात करने की स्थिति में नहीं है और काफी रो रही है।

Sidharth Shehnaaz Love Story: बेसुध हालत में रोती बिलखती शमशान घाट पहुंची शहनाज गिल, देखें PHOTO और VIDEO

related News