अंडरवाटर तस्वीरों में कहर ढ़ा रही श्रुति हासन, फोटो वायरल

Ayushi
Published on:

बॉलीवुड में ऐसी कई एक्ट्रेसेस है जो अपनी खूबसूरती से लोगों को दीवाना बना देती हैं। इन्ही में से एक के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं। आज हम हासन की बात कर रहे हैं। आपको बता दे, हाल ही में श्रुति हासन ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की है जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। इन दिनों सोशल मीडिया पर श्रुति काफी ज्यादा एक्टिव है। अभी इनकी नई फोटोशूट की तस्वीरें काफी ज्यादा वायरल हो रही है। ये तस्वीरें श्रुति हासन की अंडरवाटर फोटोशूट की हैं।

https://www.instagram.com/p/CB7Yp0PBt63/

दरअसल, इससे पहले एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें हूला हूप करती नजर आईं। इस दौरान वे पूरे आत्मविश्वास में दिखीं और कहीं भी संतुलन खोती नजर नहीं आईं।

https://www.instagram.com/p/CB7agZDhfHu/

लेकिन अभी जो फोटोशूट श्रुति ने करवाया है वो लुक इतना स्टनिंग है कि, लोग उनकी तारीफ किए बिना नहीं रह पा रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए श्रुति ने एक कैप्शन भी लिखा है। इस कैप्शन में श्रुति ने लिखा Water Baby….

https://www.instagram.com/p/CB7ajAUh-Vs/

श्रुति की एक तस्वीर रेड ड्रेस में कलर फूल तस्वीर है। साथ ही कुछ ब्लैक एंड वाइट तस्वीरें भी श्रुति ने शेयर की है। श्रुति ने अपने चेहरे की भी एक तस्वीर साझा कीं, जिसमें वह अपने आंख में मौजूद दो बर्थ मार्क्‍स दिखाती नजर आईं और इसी के साथ उन्होंने लोगों से इस बात की भी अपील की कि हर उन चीज को सेलिब्रेट करें, जिनसे वे बनते हैं और अलग दिखाई देते हैं।

https://www.instagram.com/p/CB7alYNBF0b/

https://www.instagram.com/p/CB7atXshOmx/

वहीं आपको बता दे, श्रुति ने तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि हां, ये मेरी आंख है और इसमें मौजूद मार्क्‍स बर्थ मार्क्स हैं – नहीं, इसमें ऐसा कुछ नहीं है, जिस पर कोई अजीब प्रतिक्रिया दी जाए, नहीं यह कोई बीमारी नहीं है, ये झइयों की तरह हल्के और गहरे होते रहते हैं। हां यह बहुत आम है। हां ये मुझमें सालों से हैं और मुझे लगता है कि ये बेहद खास हैं और हां आपको हर चीज सेलिब्रेट करनी चाहिए जो आपको आप बनाते हैं। क्योंकि यह आपको अलग बनाते हैं।

https://www.instagram.com/p/CB5v_a4hSro/