Sidharth Shukla को नहीं भुला पा रही Shehnaaz Gill, हमेशा के लिए छोड़ रहीं मुंबई!

Author Picture
By Pinal PatidarPublished On: October 12, 2021
Shehnaaz Gill

Sidharth Shukla : एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद से एक्ट्रेस शहनाज गिल पूरी तरह से टूट गई थीं। वहीं एक्टर के निधन के एक महीने बाद शहनाज ने खुद को संभालकर काम पर वापसी कर ली है। बता दें शहनाज जल्द ही दिलजीत दोसांझ के साथ पंजाबी फिल्म ‘हौंसला रख’ में नजर आने वाली हैं। वहीं कुछ समय पहले फिल्म के प्रोड्यूसर ने बताया था कि वह जल्द ही काम पर वापसी करने वाली हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है।

ये भी पढ़े: Nusrat Jahan यश को कहने लगीं हसबेंड, क्या हो गई दूसरी सीक्रेट वेडिंग, देखें तस्वीरें

Shattered by Sidharth Shukla's demise, Shehnaaz Gill is gearing up to bounce back soon [Exclusive]

इस वीडियो में बताया गया कि सिद्धार्थ के निधन के बाद शहनाज गिल ने अब हमेशा से लिए मुंबई छोड़ने का फैसला कर लिया है। ये खबर सामने आते ही सिडनाज फैंस काफी परेशान हो गए, लेकिन फैंस को राहत देते हुए बता दें कि ये खबर झूठी है। सबकी चहेती शहनाज मुंबई नहीं छोड़ रही हैं। वहीं आपको बता दें स्पॉटबॉय ने अपनी रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से बताया है कि इन खबरों में कोई सच्चाई नहीं है।

https://www.instagram.com/tv/CStuO7Hnxv6/?utm_source=ig_web_copy_link

वहीं अभी तक को बिल्कुल भी नहीं। इस वीडियो को यूट्यूब चैनल पर प्रोड्यूस किया गया था। उस यूट्यूब चैनल के वीडियोज का कंटेंट सच नहीं होता। ढेर सारे लाइक्स और ट्रेंड में आने के लिए उस चैनल पर गलत और झूठी खबरें बताई जाती हैं। वहीं शहनाज की अपकमिंग फिल्म की बात करें तो फिल्म में दिलजीत के साथ शहनाज और सोनम बाजवा लीड रोल में नजर आने वाली हैं। फिल्म में पंजाबी सिंगर गिप्पी ग्रेवाल का बेटा भी नजर आएगा। फिल्म का ट्रेलर और एक गाना रिलीज हो चुका है।

हमारे फेसबूक पेज को लाइक करे : https://www.facebook.com/GHMSNNews