ईद पार्टी में Salman Khan पर आया Shehnaaz Gill को प्यार, वायरल हुई “जादू की झप्पी” वाली तस्वीरें

अर्पिता और आयुष शर्मा (Arpita-Aayush Sharma) ने अपने घर पर कल ईद पार्टी रखी थी जिसमे सभी सितारों को इन्वाइट किया गया था। उनकी इस ईद पार्टी में दीपिका-रणवीर से लेकर शहनाज़ गिल (Shehnaaz Gill) तक सभी बड़े सितारे शामिल हुए। सभी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। ऐसे में कुछ तस्वीरें शहनाज गिल और सलमान खान की सबसे ज्यादा वायरल हो।

Must Read : Shahrukh Khan ने आइकॉनिक पोज मेंफैंस को दी यादगार ‘ईदी’, कैमरे में क्लिक कर ली तस्वीरें

ईद पार्टी में Salman Khan पर आया Shehnaaz Gill को प्यार, वायरल हुई "जादू की झप्पी" वाली तस्वीरें

ईद पार्टी में Salman Khan पर आया Shehnaaz Gill को प्यार, वायरल हुई "जादू की झप्पी" वाली तस्वीरें

बताया जा रहा है कि अर्पिता और आयुष शर्मा की इस पार्टी में शहनाज खूबसूरत ब्लैक कलर के पटियाला सूट में नजर आई। शहनाज़ को इस लुक में देखने के बाद फैंस उन्हें पंजाब की कैटरीना कैफ बोल रहे है।

ईद पार्टी में Salman Khan पर आया Shehnaaz Gill को प्यार, वायरल हुई "जादू की झप्पी" वाली तस्वीरें

जानकारी के मुताबिक, एक्ट्रेस शहनाज़ गिल अब सलमान खान के फेवरेट्स क्लब में शामिल हो गई है। आज हर कोई एक्ट्रेस को जनता है। अभी हाल ही में एक्ट्रेस की सलमान खान के साथ एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है।

ईद पार्टी में Salman Khan पर आया Shehnaaz Gill को प्यार, वायरल हुई "जादू की झप्पी" वाली तस्वीरें

इस वीडियो में शहनाज़ गिल सलमान खान पर प्यार लुटाती नजर आई है। आपको बता दे, इस पार्टी में जैसे ही एक्ट्रेस सलमान खान से मिली तो वह अपनी फीलिंग्स पर काबू नहीं कर पाई और उन्हें जोर से जादू की झप्पी दे दी। ऐसे में फैंस को उनका ये वीडियो काफी ज्यादा पसंद आ रहा है।

ईद पार्टी में Salman Khan पर आया Shehnaaz Gill को प्यार, वायरल हुई "जादू की झप्पी" वाली तस्वीरें

इस वीडियो में सलमान खान और शहनाज़ गिल का एक खास बॉन्ड देखने को मिला है। आप देख सकते है इस वीडियो में दोनों चिटचैट कर हंसते दिखाई दिए है। साथ ही बार-बार शहनाज़ ने सलमान को गले लगाया।

ईद पार्टी में Salman Khan पर आया Shehnaaz Gill को प्यार, वायरल हुई "जादू की झप्पी" वाली तस्वीरें