MP

Salman Khan की दरियादिली देख फैंस ने की जमकर तारीफ, एक्टर ने किया कुछ ऐसा

Author Picture
By Simran VaidyaPublished On: May 25, 2023

Salman Khan: बॉलीवुड इंडस्ट्री की आन बान शान और सबके भाईजान आज सभी की पहली पसंद बने हुए हैं, फिर चाहे वो बच्चा हो बूढ़ा हो या फिर युवा। सब पर सलमान का जादू सर चढ़कर बोलता हैं। इंडिया में ही नहीं बल्कि बाहर भी सलमान की परवानगी लोगो के दिलों जहन पर छाई रहती हैं। वहीं आपको बता दें कि वैसे ही सलमान खान (Salman Khan) भी अपने फैंस से बेहद ज्यादा प्यार करते हैं। ऐसे में सलमान खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल सलमान खान हवाई अड्डे पर थे और एक छोटा सा प्रशंसक उनसे गले मिलना चाहता था, लेकिन सलमान खान की सुरक्षा इतनी अधिक थी की वो उन तक पहुंच नहीं पा रहा था। ऐसे में सलमान ने अपनी दरियादिली दिखाते हुए अपने छोटे से फैन को स्वयं जाकर गले लगाया। दरअसल आपको बता दें सलमान खान की सुरक्षा काफी ज्यादा बढ़ा दी गई है क्योंकि पिछले दिनों उन्हें जान से मारने की धमकी मिली है।

Salman Khan: सुरक्षा घेरे को तोड़ सलमान के पास पहुंचा नन्हा फैन, एक्टर ने किया कुछ ऐसा कि हैरान हो गए लोग, Breaking the security cordon, the little fan reached Salman

Salman Khan की दरियादिली देख फैंस ने की जमकर तारीफ, एक्टर ने किया कुछ ऐसा

Also Read – MP Weather: प्रदेश में फिर बढ़ा भीषण गर्मी का प्रकोप, नौतपा दिखाएगा अपना असर, इन जिलों में हीटवेव का अलर्ट जारी

भाईजान का अंदाज सबको आया बेहद ज्यादा पसंद

लोकप्रिय अभिनेता सलमान का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा सुर्खियां बटोर रहा है। फैंस उनकी हद से ज्यादा तारीफ कर रहे हैं। उनके इस वीडियो पर लोग जमकर प्यार लुटा रहे हैं। इसी कड़ी में उड़ वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट किया कि, “सलमान खान से बड़ा दिल किसी अभिनेता का नहीं है” वहीं अन्य दूसरे यूजर ने कमेंट किया, “एक दिल कितनी बार जितोगे। वहीं कुछ लोगों ने सलमान खान के बॉडीगार्ड को बुरा भला भी कहा क्योंकि जैसे ही सलमान बच्चे को हग करके आगे बढ़े वैसे ही उनके गार्डस ने बच्चे को पीछे धक्का दे दिया। ये बात लोगों को कतई रास नहीं आई है।

‘टाइगर 3’ में सलमान का होगा जबरदस्त एक्शन सीन

The little fan started running on seeing Salman Khan at the airport, the actor hugged him lovingly - नन्हें फैन को अपनी तरफ आता देख रुककर इंतजार करने लगे सलमान खान, लोगों

यहां अगर बात करें सलमान खान के काम कि तो शीघ्र अतिशीघ्र फिल्म ‘टाइगर 3’ में नजर आने वाले हैं। इस मूवी में सलमान की पसंदीदा कैटरीना कैफ उनके साथ नजर आएंगी साथ ही इमरान हाशमी भी लीड रोल में दिखेंगे। वहीं इस फिल्म में शाहरुख खान कैमियो में नजर आएंगे। 10 नवंबर को फिल्म थिएटर्स में रिलीज होगी।